ऋषि कपूर के कैरेक्टरों ने दौर बदलने के संदेश भी दिए थे | blog-rishi-kapoor-charecters-gives-message-to-change-the-era-of-bollywood | – News in Hindi
फिल्म पर लिखी गई किताब
इसके बाद जब ‘अमर अकबर एंथोनी’ आई तो ऋषि कपूर एक जोरदार और जॉली भूमिका में थे. इस फिल्म ने भी एक अलग तरह का संदेश दिया. जो इमरजेंसी के ठीक पहले आई फिल्म के लिए जरूरी था. फिल्म के भाई-चारे के संदेश के कारण ही इसे दि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस की एक किताब का मुद्दा बनाया गया है. हाल में ही इस किताब के कवर को अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट में शेयर भी किया था.
Hello Amitji….Wonderful news this is !!!!
LOVE YOU ❤❤ pic.twitter.com/e1fzVOxwt5— Ratna EF❤ (@StLouisgirl123) April 18, 2017
दरअसल, अमर अकबर एंथोनी की कहानी तीन भाइयों पर थी, जो बचपन में ही बिछड़ जाते हैं. इन तीनों भाइयों की परवरिश अलग-अलग धर्मों में होती है. फिर भी तीनों में अपने-अपने धर्मों के लिए सम्मान और दूसरों के साथ भाइचारे की बेमिशाल पेशकश इस फिल्म में की गई. माना जाता है कि इसी कारण हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की किताब बॉलीवुड ‘ब्रदरहुड एंड दि नेशन’ नाम की एक किताब लिखी गई. ये किताब अपने आप में एक थीसिस है.
बाद के दौर में ‘सागर’ में डिंपल कपाड़िया के साथ जब ऋषि कपूर आए तो फिर उनका जादू दिखा. एक प्रेमी के तौर पर उसी अंदाज में उन्हें पसंद किया गया. फिल्म के गाने और बहुत सारे सिक्वेंस लोगों की यादों में अब भी बरकरार हैं.
मेरा नाम जोकर के एक दृश्य में में ऋषि कपूर.
समय से आगे की रेस
अगर प्रेम रोग की चर्चा न हो तो ऋषि कपूर के अभिनय और कला की बात पूरी नहीं होती. 1982 की इस हिट फिल्म में न सिर्फ अच्छे गीत थे, बल्कि ये कहानी भी बहुत जोरदार थी. समाज की ओर से एक विधवा के जीवन में लगाए जाने वाली तमाम पाबंदियों के विरुद्ध ये एक बड़ा प्रतिकार था.
हाल-फिलहाल ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ में ऋषि कपूर का एक अलग ही अंदाज में नजर आए. ऐसा लगा कि दाढ़ी वाले मुराद अली मोहम्मद का उनका चरित्र लोगों के दिलों में उतर गया. इसी फिल्म में उन्होंने संदेश दिया कि हर दाढ़ी वाला ओसामा बिन लादेन नहीं होता. इससे पहले भी कई फिल्मों में अलग-अलग चरित्रों में उतर कर ऋषि कपूर दिखा चुके थे कि वे सच्चे अर्थों में कलाकार हैं. कला उनके भीतर कुछ इस कदर गहरे तक थी शायद वे ये समझते थे कि नया होना ही अच्छा होना है. पुरानी लकीर पर चल कर लोगों के दिलों में नहीं उतरा जा सकता.
ये भी पढ़ें-
जब ‘प्यार हुआ, इकरार हुआ…’ गाने में ऋषि कपूर ने ‘रिश्वत’ लेकर किया था काम
अलविदा चिंटूजी: चला गया बॉलीवुड की नायिका प्रधान फिल्मों का सुपरस्टार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनोरंजन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 11:51 AM IST