छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आयुक्त सर्वे ने किया निगम के हैण्डपंप एवं पावर पंपो का औचक निरीक्षण

भिलाई। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पहल पर रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू द्वारा बुधवार को निगम के विभिन्न वार्डो में गहराता जल संकट से निपटने हेतु वार्ड क्र. 43 स्टेशन मरोदा के विभिन्न मोहल्लों में स्थित निगम 11 हैण्डपपं एवं पावर पंप हाउस का औचक एवं सघन निरीक्षण कर अपने मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता बी.के. सिंह उपअभियंता हिमांशु कावड़े, कार्या.सहा.गे्रड 2 गोपाल सिन्हा एवं आजू राम साहू को ग्रीष्म ऋतु केे मद्देनजर कार्य योजना बनाकर हैण्डपंप संचालन को सुनिश्चित करने को कहा गया है। निगम आयुक्त श्री सर्वे ने सभी बोरिंग एवं हैण्डपंप तथा पावर पंपों में रैनवाटर हार्वेेस्टिंग का निर्माण करने हेतु निगम के उपअभियंता हिमांशु कावड़े को निर्देशित किया है ताकि जमीन का जलस्तर बना रहा है। विदित हो कि माह अप्रेल, मई एवं जून में जमीन का जल स्तर बहुत नीचे चला जाता है जिससे की वार्डवासियों को प्रतिवर्ष हमेशा जल संकट का सामना करना पडता है।  निगम आयुक्त श्री सर्वे ने हैण्डपंप संधारण गैंग तथा पंप संचालन करने वाले कर्मचारियों को आवश्यक सेवांए के तहत अलर्ट मोड में रहने को निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button