देश दुनिया

Google alphabet ceo sundar pichai told employees will not return to work before 1st june due to coronavirus lockdown-लॉकडाउन: Google कर्मचारी इस दिन से पहले नहीं जाएंगे ऑफिस, सुंदर पिचाई ने कही ये बात | apps – News in Hindi

लॉकडाउन: Google कर्मचारी इस दिन से पहले नहीं जाएंगे ऑफिस, सुंदर पिचाई ने कही ये बात

गूगल के CEO सूंदर पिचाई ने कहा उनके कर्मचारी 1 जून से पहले ऑफिस नहीं जाएंगे.

कई देशों में अब लॉकडाउन खत्म हो रहा है और लोग काम के लिए ऑफिस लौट रहे हैं, वहीं गूगल ने साफ कर दिया है कि उनके कर्मचारी जून से पहले ऑफिस नहीं जाएंगे.

कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते लॉकडाउन (lockdown) चल रहा है, और यही वजह है कि लोग घर से काम कर रहे हैं. गूगल (google) जैसी कंपनियां भी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए घर से काम करवा रही हैं. जहां कई देशों में अब लॉकडाउन खत्म हो रहा है और लोग काम के लिए ऑफिस लौट रहे हैं, वहीं गूगल ने साफ कर दिया है कि उनके कर्मचारी जून से पहले ऑफिस नहीं जाएंगे. अल्फाबेट CEO सुंदर पिचाई (sundar pichai) ने कहा है कि कोरोना वायरल लॉकडाउन के चलते गूगल के कर्मचारी 1 जून से पहले ऑफिस नहीं जाएंगे.

कंपनी ने इस बात की जानकारी कर्मचारियों को ईमेल के ज़रिए दी है. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रही हो, उस समय पिचाई नहीं चाहते कि उनके कर्मचारी काम के जल्दी करें.

(ये भी पढ़ें- फोन की फोटो और वीडियोज़ को अपनी TV पर देख सकते हैं आप, सिर्फ बदलनी होगी ये एक Setting)

गूगल का हेडक्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 45,031 और 1,809 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है. अमेरिका में कोरोना संक्रमण की संख्या 1,035,765 हो गई है, जिनमें से 59,266 लोगों की मृत्यु हो गई है. अमेरिका में 1,42,238 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 8,34,261 का अभी इलाज चल रहा है.कर्मचारियों को लिखे ई-मेल में सुंदर पिचाई ने कहा है कि लंबे समय तक घर पर काम करने के बाद कर्मचारियों को ऑफिस आना चौंकाने वाला होगा, लेकिन 1 जून से पहले ये मुमकिन नहीं है. पिचाई ने अपने कर्मचारियों के लिए विशेष निर्देश जारी किया है जिसमें परिवार के सदस्यों की भी देखभाल करने की बात कही गई है.

(ये भी पढ़ें- जल्दी खत्म होती है आपके फोन की बैटरी और डेटा, तो अभी Off कर दें ये 3 Settings)

उन्होंने ये भी कहा है जिनके परिवार को लेकर कोई समस्या है वे फौरन ऑफिस ना आएं. इसके लिए वे अपने मैनेजर से बात करें और सुविधा के हिसाब से घर से ही काम करें.

अपने मेल में, पिचाई ने अपने कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया जिन्होंने इस तरह की कठिन परिस्थितियों में ऑनसाइट काम किया. पिचाई ने लिखा, ‘आप में से जो अभी हमारे प्रोडक्ट, कार्यालयों और डेटा केंद्रों को चालू रखने के लिए महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए ऑनसाइट काम कर रहे हैं, उन्हें धन्यवाद! आपके काम ने हमारे लिए लाखों लोगों की मदद करना संभव बना दिया है. मैं उन सभी चीजों के लिए आभारी हूं जो हमारी वैश्विक टीमें इन कठिन परिस्थितियों में अपने मिशन पर देने के लिए कर रही हैं.’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 30, 2020, 10:42 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button