छत्तीसगढ़

सबका संदेश के लिए मोहन सेन की खबर कुथरेल धरसीवां जिला रायपुर से

सबका संदेश के लिए मोहन सेन की खबर कुथरेल धरसीवां जिला रायपुर से

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

आज हमारे ग्राम पंचायत कुथरेल में कोरोना वायरल के चलते जरूरत मंद लोगो को भिण्डी, बरबट्टी, आलू,भाटा, टमाटर, मिर्ची,सोयाबिन बड़ी की सब्जियों और साबुन,माक्स का वितरण किया गया और लोगो को कोरोना वायरल से बचने के लिये जागरूक किया गया जिसमें बताया गया हाथ न मिलाना, मुँह बांध कर बाहर निकलना,बार2 साबुन व सेनेटाइजर से हाथ धोना और लॉक डाउन का पालन करना अफवाहों से बचना बताया गया,जिसमे रेमन पाल सरपंच, राजू यदु,मोहन सेन,नेमसिंग नवरंगे, रमेश,दीपेश, रितेश,राजकुमार,सीताराम मिश्रा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button