छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ट्रक की चपेट में आने ने नेहरू नगर के व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत

पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर किया ट्रक जप्त
भिलाई। नेहरू नगर चौक पर बुधवार को दोपहर के समय एक ट्रक ने अधेड़ बाइक सवार को कुचल दिया जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर निवासी 56 वर्षीय प्रशांत अखोरी किसी काम से बाइक में सवार होकर घर से निकलकर दुर्ग जा रहे थे । इसी बीच नेशनल हाइवे में ट्रक की चपेट में आ गए। घटना इतनी दर्दनाक थी मृतक का शरीर ट्रक के पहियों की नीचे आकर बुरी तरह कुचल गया था। किसी तरह उनके शव को निकालकर पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
नेहरू नगर नेशनल हाइवे में हुई सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक चालक महाराष्ट्र से सामान लेकर आ रहा था। लॉकडाउन की वजह से नेशनल हाइवे में जगह-जगह पुलिस ने बैरीकेटिंग कर रखी है। बावजूद ट्रक क्रमांक एमएच  20 पीडी 1777 का  डाइवर तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए सड़क पर आगे बढ़ रहा था। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ अपराध कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button