देश दुनिया

4,500 इंडस्ट्रियल यूनिट्स में कामकाज शुरू, 15,846 ने अनुमति के लिए किया आवेदन- 4500 industrial units resume work and 15846 apply for permission | business – News in Hindi

4,500 इंडस्ट्रियल यूनिट्स में कामकाज शुरू, 90 हजार श्रमिक काम पर लौटे

4500 यूनिट्स में काम शुरू

महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MIDC) द्वारा जारी आधिकारिक बयानों के मुताबिक, 20 अप्रैल को प्रतिबंधों में ढील जाने के बाद से 15,846 इंडस्ट्रियल यूनिट्स ने मैन्युफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग गतिविधि शुरू करने के लिए आवेदन किया है.

मुंबई. लॉकडाउन प्रतिबंधों ढील दिए जाने के नौ दिन बाद महाराष्ट्र के इंडस्ट्रियल इलाकों में कामकाज शुरू हो गया है. सरकार ने महाराष्ट्र के उन इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में काम शुरू करने की अनुमति दी थी जहां कोविड-19 (COVID-19) का केस नहीं है. महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MIDC) द्वारा जारी आधिकारिक बयानों के मुताबिक, 20 अप्रैल को प्रतिबंधों में ढील जाने के बाद से 15,846 इंडस्ट्रियल यूनिट्स ने मैन्युफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग गतिविधि शुरू करने के लिए आवेदन किया है.

4500 यूनिट्स में काम शुरू
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि इन सभी आवेदकों ने स्व-प्रमाणित घोषणाएं या उपक्रम प्रस्तुत किए हैं कि वे राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा कोरोन वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निर्धारित नियमों और शर्तों का पालन करेंगे. इनमें से 4,500 इकाइयों में उत्पादन गतिविधि फिर से शुरू हो गई है. इन इकाइयों के प्रबंधन के अनुसार, पहले 3,83,613 श्रमिकों को काम पर रखा गया था. इनमें से 90,000 ने फिर से ड्यूटी शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं: इस सरकारी स्कीम में PPF से जल्दी दोगुना हो जाएगा पैसा, जानें सभी जरूरी बातेंकुल 2,500 वाहनों इन श्रमिकों को कार्यस्थल लाने और ले जाने के लिए तैनात किया गया है और ये वाहन पूरी तरह से प्रशंसनीय मानदंडों का अनुपालन करते हैं. उन्होंने कहा, इन उद्योगों में से किसी भी टीम के सदस्यों को COVID-19 का कोई लक्षण नहीं है. मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक और औरंगाबाद से काम बहाली के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं.

इन इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में मिली काम करने की इजाजत
MIDC के अनुसार, 20 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील दिए जाने के पहले चरण में, कोंकण, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, अमरावती और नागपुर डिवीजनों में विनिर्माण और प्रसंस्करण इकाइयों को मंजूरी दी गई थी. इनमें आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन करने वाले 1,966 उद्योग और 156 प्रोसेसिंग इकाइयां शामिल थीं, जो 24 × 7 चलती हैं. महाराष्ट्र में कुल 36,623 रजिस्टर्ड फैक्ट्री हैं.

इन कंपनियों में शुरू हुआ उत्पादन
जिन इकाइयों ने उत्पादन फिर से शुरू किया है उनमें हिंदुस्तान लीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, पोस्को स्टील, उत्तम गाल्वा, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक, गोल्डन फाइबर और केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड शामिल हैं. एमआईडीसी ने कहा, कई अन्य के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं: नहीं जा पा रहे ATM तो इन 5 तरीकों से घर बैठे करें पैसों का इंतज़ाम, वो भी बिना किसी टेंशन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 30, 2020, 8:20 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button