स्मार्टफोन बनाने वाली दो बड़ी कंपनियां ला रही है नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स के बारे में..-HUAWEI Smartphones Tablets Huawei new foldable phone may launch in this year Know Here | tech – News in Hindi


आ रहे है दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन
हुवावे (Huawei) नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. वहीं, Samsung अब अपना नया फोल्डेबल फोन Galaxy Fold 2 लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.
Samsung का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन
Galaxy Fold 2 को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. इन लीक्स में फोन के फीचर्स का खुलासा किया जा चुका है.
पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि Galaxy Fold 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. वहीं अब नई लीक्स में फोन के कैमरा फीचर्स का खुलासा किया गया है.टिप्स्टर Ross Young ने अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट के जरिए Samsung के अपकमिंग फोल्डेबल फोन Galaxy Fold 2 के कैमरा फीचर्स की जानकारी शेयर की है.
पोस्ट के मुताबिक Galaxy Fold 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर उपलब्ध होगा. जबकि 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12MP का टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है. लीक के अनुसार फोन में कैमरे के साथ ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइलेशन मिलेगा.
जानिए हुवावे के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में कैसे होंगे फीचर्स
फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि अपकमिंग मेट डिवाइस अनफोल्ड होकर एक बड़े टैबलेट के साइज का हो जाता है. यह डिवाइस गैलेक्सी फोल्ड की तरह ही अंदर की तरफ मुड़ता है.
हालांकि, इसमें फ्रंट कैमरा कहीं नजर नहीं आ रहा क्योंकि इसके फ्रंट पैनल के ज्यादातर हिस्से में डिस्प्ले ही है. बैक पैनल की बात करें तो हुवावे के पिछली जेनरेशन वाले मेट सीरीज और गैलेक्सी फोल्ड से यह काफी अलग है.
पेटेंट कराए गए नए मेट फोल्डेबल स्मार्टफोन में मेट Xs की तरह ही क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हालांकि, इसमें आपको जूम लेंस भी मिलेगा. कैमरा सेंसर छोटे सेकंडरी डिस्प्ले के बगल में मौजूद है.
पिछले साल कंपनी ने चीन में एक पेटेंट फाइल किया था जिसकी उसे मंजूरी मिल गई थी. पेटेंट में 16 रंगीन तस्वीरों को देखा जा सकता था. पेटेंट में दिखाए गए डिवाइस का डिजाइन मौजूदा मेट डिवाइस से काफी मिलता है.
ये भी पढ़ें-14 घंटे चलती है Samsung के नए फोन की बैटरी,बेहद कम कीमत में पाएं कई खास फीचर्स
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मोबाइल-टेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 6:36 AM IST