देश दुनिया

लॉकडाउन के बीच आज भी इतने रुपये सस्ता हुआ सोना, फटाफट जानिए क्या है 10 ग्राम का भाव – Gold Silver Rate today 29th April 2020 Gold future price falls by rs 104 per 10 gram for June | business – News in Hindi

लॉकडाउन के बीच आज भी इतने रुपये सस्ता हुआ सोना, फटाफट जानिए क्या है 10 ग्राम का भाव

बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में सोना सस्ता हुआ है.

बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,708.53 डॉलर प्रति आउंस के साथ सपाट स्तर पर रहा.

नई दिल्ली. Gold-Silver Rate Today: बुधवार को लगतार ​तीसरे दिन भी सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं के भाव में गिरावट के बाद अब घरेलू बाजार में भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. यही कारण है कि बुधवार को जून के लिए गोल्ड का वायदा भाव 0.23 फीसदी लुढ़क गया. वहीं, अगस्त के लिए भी पीली धातु की कीमत में 152 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली. हालांकि, देशव्यापी लॉकडाउन की वजह गोल्ड का स्पॉट मार्केट (Gold Spot Market) बंद है.

क्या है सोना का नया भाव?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा के लिए सोना का भाव (Gold Price) 104 रुपये प्रति 10 ग्राम लुढ़ककर 45,962 रुपये पहुंच गया. ज​बकि, अगस्त वायदा के लिए यह भाव 152 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 46,085 रुपये रहा. वैश्विक बाजार में भी गोल्ड के भाव में 0.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: ‘UPA सरकार की फोन बैंकिंग का फायदा उठाने वालों ने जानबूझकर नहीं चुकाए लोन’अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्या रहा भाव?

अंतर्राष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां भी सभी कीमती धातुओं में सपाट स्तर पर कारोबार देखने को मिला. यहां गोल्ड का भाव 1,708.53 डॉलर प्रति आउंस पर है, जबकि चांदी का भाव 15.22 डॉलर प्रति आउंस पर रहा. चांदी के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली है.

कई देशों में लॉकडाउन से राहत मिलनी शुरू
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया था. अब इसमें से कुछ देश धीरे-धीरे छूट देना शुरू कर चुके हैं. इससे जल्द ही आर्थिक ग​तिविधियों को रफ्तार मिलने की उम्मीद की जा रही है. लॉकडाउन से राहत देने वाले देशों में इटली और न्यूजीलैंड जैसे देश हैं. वहीं, अमेरिका में भी जल्द ही इसपर फैसला लिया जा सकता है. हाल ही में अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने एक बड़े राहत पैकेज का ऐलान भी किया है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच 21 हजार रुपए से कम सैलरी पाने वालों के लिए सरकार ने किए 5 ऐलान

क्या है जानकारों का कहना?
कुछ देशों की करंसी ने भी डॉलर के मुकाबले बेहतर किया है. जानकारों का कहना है इन सब कदमों के बाद अब कीमती धातुओं में मुनाफावसूली देखने को मिली है. भारतीय कमोडिटी मार्केट पर इसका असर देखने को मिलेगा. उनका कहना है कि दुनियाभर के सरकारों के फैसले के बाद अब इन्वेस्टर्स सावधनी से पीली धातु में निवेश करने के बारे में सोचेंगे.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन खत्म होने के बाद 4 मई से चलेंगी ट्रेनें? आज हो सकता है फैसला

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 5:24 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button