देश दुनिया

कर्जमाफी के आरोपों पर BJP का वार, कहा- चिदंबरम से ट्यूशन लें राहुल गांधी | bjp takes on rahul gandhi over his allegation of waiving loan of top 50 defaulters | nation – News in Hindi

'कर्जमाफी' के आरोपों पर BJP का वार, कहा- चिदंबरम से ट्यूशन लें राहुल गांधी

राहुल गांधी पर बीजेपी ने साधा निशाना.

बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘राहुल गांधी (Rahul gandhi) को कर्ज ‘बट्टे खाते में डालने’ और ‘माफ करने’ के बीच अंतर समझने के लिए पी चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए.’

नई दिल्ली. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज करते हुए बीजेपी (BJP) ने बुधवार को कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को कर्ज ‘‘बट्टे खाते में डालने’’ और ‘‘माफ करने’’ के बीच अंतर समझने के लिए पूर्व वित्त मंत्री और अपनी पार्टी के सहयोगी पी चिदंबरम (P chidambaram) से ‘‘ट्यूशन’’ लेना चाहिए. भाजपा ने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार ने किसी का ऋण माफ नहीं किया है .

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘राहुल गांधी को कर्ज ‘बट्टे खाते में डालने’ और ‘माफ करने’ के बीच अंतर समझने के लिए पी चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए.’

 

उन्होंने ट्वीट किया ‘बट्टा खाता में डालना लेखांकन की एक सामान्य प्रक्रिया है और इससे चूककर्ता के खिलाफ वसूली या कार्रवाई पर रोक नहीं लगती है.’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसी का भी ऋण माफ नहीं किया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरटीआई के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई, बैंक ऋण चूककर्ताओं की सूची का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने संसद में एक सवाल में सरकार से बैंक घोटालेबाजों के नाम पूछे थे लेकिन उन्हें जवाब नहीं दिया गया.

 

राहुल ने ट्वीट किया था ‘संसद में मैंने एक सीधा सा प्रश्न पूछा था- मुझे देश के 50 सबसे बड़े बैंक चोरों के नाम बताइए. वित्त मंत्री ने जवाब नहीं दिया. अब रिजर्व बैंक ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित भाजपा के कई ‘मित्रों’ के नाम इस सूची में डाले हैं.’

यह भी पढ़ें:- ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन बने पिता, मंगेतर कैरी साइमंड्स ने दिया बेटे को जन्‍म

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 5:32 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button