एमपी में गेहू्ं के बाद अब मंडियों में चना-मसूर की सरकारी खरीद शुरू, गुरुवार से सरसों की बिक्री -Government procurement of gram-masoor started in MP | bhopal – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Wheat.jpg)
![एमपी में गेहू्ं के बाद अब मंडियों में चना-मसूर की सरकारी खरीद शुरू, गुरुवार से सरसों की बिक्री एमपी में गेहू्ं के बाद अब मंडियों में चना-मसूर की सरकारी खरीद शुरू, गुरुवार से सरसों की बिक्री](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/03/Wheat.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
एमपी में चना-मसूर की सरकारी खरीद शुरू
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि मंत्री कमल पटेल को खत लिखा था. उन्होंने चने और सरसों की खरीद सीमा 20 क्विंटल करने की मांगी की थी.
किसानों को मंडियों में आने के लिए एसएमएस के जरिए संदेश भेजा जाएगा. जिस दिन किसानों को मंडियों में आने की सूचना दी जाएगी उसी दिन उनसे उपज खरीदी जाएगी. मंडी में आने के दौरान किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इस दौरान किसानों की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी.
गेहूं खरीदी की स्थिति
प्रदेश में अभी तक किसानों से 22 लाख मीट्रिक टन गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है. हर रोज खरीदी का आंकड़ा तीन लाख मीट्रिक टन तक पहुंच रहा है. खरीदी के एवज में 41 हजार किसानों के खातों में 258 करोड़ रुपए डाले गए. कुल एक लाख 87 हजार किसानों के भुगतान के लिए 1360 करोड़ रुपए बैंकों को भिजवा दिए गए हैं.सिंधिया ने कृषि मंत्री को पत्र लिखा था
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल को खत लिखा था. इसमें उन्होंने सरकार का ध्यान किसानों की गंभीर समस्या की ओर दिलाते हुए लिखा था कि प्रदेश में इस बार चना और सरसों की बंपर पैदावार हुई है. इन दोनों फसलों की सरकारी खरीद की सीमा अभी करीब 15 और 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. ऐसे में चना और सरसों की फसल की खरीद सीमा 20 क्विंटल की जाना चाहिए. इससे संकट से जूझ रहे किसानों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
Lockdown में फंसे लोगों के आने-जाने के लिए e-pass में बदलाव, ये है गाइड लाइन
चंबल के इस किरदार ने इरफान खान को दिलाया था नेशनल अवॉर्ड, भावुक हुए सिंधिया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 5:24 PM IST