देश दुनिया

COVID-19 : कनिका कपूर ने पुलिस में दर्ज कराया बयान, खुद को बताया निर्दोष। COVID-19 : Kanika Kapoor lodged statement with police, pleaded innocent | delhi-ncr – News in Hindi

COVID-19 : कनिका कपूर ने पुलिस में दर्ज कराया बयान, खुद को बताया निर्दोष

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने बयान दर्ज कराया (फाइल फोटो)

कनिका के मुताबिक 10 मार्च को वो यूके से मुंबई आई थी. मुंबई एयरपोर्ट पर उसकी स्क्रीनिंग हुई थी. बयानों में आगे कनिका ने लिखा है कि वह 11 मार्च को लखनऊ आई. डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की कोई भी व्यवस्था नहीं थी.

नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने आज सरोजिनी नगर थाने के सबइंस्पेक्टर और अपने खिलाफ दर्ज मामले के जांच अधिकारी को अपने बयान दर्ज करा दिए. पुलिस को दिए गए अपने बयान में कनिका ने खुद को निर्दोष बताया है.

मुंबई एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हुई थी, पर लखनऊ में नहीं

कनिका के मुताबिक 10 मार्च को वो यूके से मुंबई आई थी. मुंबई एयरपोर्ट पर उसकी स्क्रीनिंग हुई थी. बयानों में आगे कनिका ने लिखा है कि वह 11 मार्च को लखनऊ आई. डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की कोई भी व्यवस्था नहीं थी. कनिका के मुताबिक 18 मार्च को एडवाइजरी जारी हुई कि यूके से आने वाले लोगों को क्वॉरंटाइन (Quarantine) में जाना होगा लेकिन वह 10 मार्च को ही यूके से आ चुकी थी. लिहाजा वो क्वारंटाइन में नहीं गईं. 14 और 15 मार्च को लखनऊ में एक लंच और डिनर में शिरकत कीं. 18 मार्च तबीयत में कुछ गड़बड़ी महसूस होने पर उन्होंने खुद अपना कोरोना टेस्ट करवाया और डॉक्टरों की राय के बाद अस्पताल और क्वारंटाइन में रहीं.

कनिका के बयानों की तस्दीक के लिए मुंबई एयरपोर्ट से संपर्ककनिका ने अपने बयानों में कहा कि उसके संपर्क में यूके, मुंबई या लखनऊ में आए किसी भी व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया, लिहाजा उसकी कतई मंशा कोरोना फैलाने की नहीं थी. चूंकि उसने खुद अपना कोरोना टेस्ट करवाया और अस्पताल में रही, क्वॉरंटाइन में रहीं, लिहाजा उन्होंने कोई लापरवाही भी नहीं बरती, इसलिए उसके ऊपर कोई मामला नहीं बनना चाहिए. इससे पहले बुधवार दिन में करीब 4 बजे सरोजिनी नगर थाने के एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज जगप्रसाद ने कनिका के महानगर स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट के फ्लैट में जाकर कनिका के बयान दर्ज किए. जांच अधिकारी के मुताबिक आगे की विवेचना में कनिका के बयानों की तस्दीक की जाएगी और आगे की जांच के लिए मुंबई एयरपोर्ट से संपर्क साधा जा रहा है. बताते चलें कि लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में कनिका कपूर के खिलाफ धारा 188, 269 और 270 में एफआईआर दर्ज है. कनिका पर लापरवाही और कोरोना जैसी बीमारी फैलाने का आरोप है.

इनपुट : ऋषभ मणि त्रिपाठी

इन्हें भी पढ़ें

चांदनी महल के 2 पुलिसकर्मियों को अस्पताल से मिली छुट्टी, कल 26 होंगे डिस्चार्ज

Lockdown : भाजपा के गले नहीं उतर रही आप सरकार की मुख्यमंत्री खाद्य कूपन योजना

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 11:36 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button