देश दुनिया

धरती के बगल से निकल गया एवरेस्‍ट जितना बड़ा एस्‍टेरॉयड, 11 साल बाद फिर लौटेगा | asteroid 1998 OR2 crosses near by earth will return after 11 years | nation – News in Hindi

धरती के पास से निकल गया एवरेस्‍ट जितना बड़ा एस्‍टेरॉयड, 11 साल बाद फिर लौटेगा

11 साल बाद फिर पृथ्‍वी के पास से गुजरेगा एस्‍टेरॉयड.

2031 में जब 1998 OR2 एस्‍टेरॉयड (Asteroid) 2031 में पृथ्‍वी के पास से गुजरेगा तो इसकी दूरी 1.90 करोड़ किमी होगी.

नई दिल्‍ली. एवरेस्‍ट जितने आकार का क्षुद्र ग्रह (Asteroid) बुधवार दोपहर को पृथ्वी के पास से होकर गुजर गया. 1998 OR2 नामक ये एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी से करीब 63 लाख किमी की दूरी से गुजरा है. इसे लेकर वैज्ञानिक कई तरह के अध्‍ययन कर रहे हैं. इससे पहले यह एस्‍टेरॉयड 12 मार्च 2009 को पृथ्‍वी के पास से गुजरा था. तब इसकी दूरी 2.68 करोड़ किमी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह एस्‍टेरॉयड 11 साल बाद पृथ्‍वी के पास से गुजरेगा.

यह एस्‍टेरॉयड जब 2031 में पृथ्‍वी के पास से गुजरेगा तो इसकी दूरी 1.90 करोड़ किमी होगी. यह एस्‍टेरॉयड हर 11 साल में पृथ्‍वी के पास से होकर गुजरता है. 2031 के बाद यह एस्‍टेरॉयड 2042, फिर 2068 और फिर 2079 में गुजरेगा.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के सेंटर फॉर नियर अर्थ स्टडीज के मुताबिक एस्‍टेरॉयड 1998 OR2 इस्‍टर्न टाइम के अनुसार बुधवार सुबह 5:56 मिनट पर और भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे के करीब पृथ्‍वी के करीब से होकर गुजरा.

पृथ्‍वी के पास से गुजरा एस्‍टेरॉयड. PIC- NASA

वैज्ञानिकों के अनुसार 2079 में एस्‍टेरॉयड 1998 OR2 धरती के बेहद करीब से गुजरेगा. तब इसकी दूरी 2020 की तुलना में 3.5 गुना कम होगी. 2079 में एस्‍टेरॉयड 1998 OR2 करीब 17.73 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा. यह इस एस्टेरॉयड की धरती से सबसे कम दूरी होगी.

इस विशाल क्षुद्र ग्रह का अनुमानित व्यास 1.1 से 2.5 मील (1.8 से 4.1 किलोमीटर) है, या अमेरिका के मैनहट्टन आइलैंड के बराबर चौड़ा है. मजे की बात यह है कि इसकी आकृति किसी मास्‍क लगाए चेहरे जैसी नज़र आ रही है. मास्क जैसी आकृति के कारण इस पर मौजूद पहाड़ी नुमा स्‍थान और खाली मैदानों की लकीरें हैं. इसका आकार एवरेस्ट की तरह भी कहा जा सकता है.

बता दें कि हर 100 साल में क्षुद्र ग्रह के धरती से टकराने की 50 हजार संभावनाएं होती हैं. हालांकि, वैज्ञानिकों के अनुसार उल्‍कापिंड जैसे ही पृथ्‍वी के पास आता है तो जल जाता है. आज तक के इतिहास में बहुत कम मामले ऐसे हैं जब इतना बड़ा क्षुद्र ग्रह धरती से टकराया हो. धरती पर ये क्षुद्र ग्रह कई छोटे-छोटे टुकड़े में गिरते हैं. जिनसे किसी प्रकार का कोई नुकसान आज तक नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला: अब घर लौट सकेंगे लॉकडाउन में फंसे लोग, MHA ने जारी की गाइडलाइन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 11:18 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button