कल सवेरे 9 बजे रघुराम राजन से COVID-19 की समस्या पर बात करेंगे राहुल गांधी । Rahul Gandhi will talk to Raghuram Rajan at 9 AM tomorrow on the problem of COVID-19 | nation – News in Hindi


गुरुवार सवेरे 9 बजे रघुराम राजन से कोविड-19 के मुद्दे पर बात करेंगे राहुल गांधी (वीडियो ग्रैब)
कांग्रेस प्रवक्ता (Congress Spokesperson) रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने जानकारी दी कि कांग्रेस और इसके अन्य ट्विटर हैंडल पर 30 अप्रैल, 2020 को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की रघुराम राजन (Raghuram Rajan) के साथ बातचीत देखी जा सकती है.
कांग्रेस प्रवक्ता (Congress Spokesperson) ने अपने एक ट्वीट में अपील की है, “कृपया कांग्रेस और इसके अन्य ट्विटर हैंडलों (Twitter Handles) पर 30 अप्रैल, 2020 को देखें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की रघुराम राजन Raghuram Rajan) के साथ बातचीत.”
As #Covid_19 looms large, Shri Rahul Gandhi initiates a set of Dialogues for laying down the path.
Pl watch Shri @RahulGandhi in conversation with Dr. Raghuram Rajan at 9 AM on 30th April, 2020 at @INCIndia & other Social Media handles of Congress. The curtain raiser
pic.twitter.com/n36hGtzBV0
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 29, 2020
यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस ने PM मोदी का ट्विटर हैंडल किया अनफॉलो, राहुल बोले-मैं निराश हूं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 10:20 PM IST