देश दुनिया

कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव मीडियाकर्मी के संपर्क में आए 4 मंत्री हुए होम क्‍वारंटाइन | 4 karnataka ministers self home quarantined after contact with covid 19 positive media person | nation – News in Hindi

कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव मीडियाकर्मी के संपर्क में आए 4 मंत्री हुए होम क्‍वारंटाइन

कर्नाटक के चार मंत्री हुए होम क्‍वारंटाइन.

होम क्‍वारंटाइन (Quarantine) में गए कर्नाटक (karnataka) के चार में से तीन मंत्रियों के नाम बसवाराज एस बोम्‍मई, डॉ. अश्‍वथनारायण सीएन और सीटी रवि हैं. इन सभी ने ट्विटर पर अपने होम क्‍वारंटाइन जाने की जानकारी दी है.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है. कर्नाटक में इसके मामले बढ़ रहे हैं. कर्नाटक (Karnataka) में एक मीडियाकर्मी दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद उसके संपर्क में आए कर्नाटक के चार मंत्री बुधवार को होम क्‍वारंटाइन में चले गए हैं. इन चार में से तीन मंत्रियों ने होम क्‍वारंटाइन में जाने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी है.

होम क्‍वारंटाइन में गए चार में से तीन मंत्रियों के नाम बसवाराज एस बोम्‍मई, डॉ. अश्‍वथनारायण सीएन और सीटी रवि है. इन सभी ने ट्विटर पर अपने होम क्‍वारंटाइन जाने की जानकारी दी है. इसके साथ ही इन्‍होंने ट्विटर पर जानकारी दी है कि इनकी कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

 

बसवाराज एस बोम्‍मई ने टि्वटर पर लिखा है, ‘मैंने अपना कोरोना संक्रमण टेस्‍ट कराया है. इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं पूर्ण स्‍वस्‍थ्‍य हूं और खुद ही होम क्‍वारंटाइन में जा रहा हूं.’

 

डॉ. अश्‍वथनारायण सीएन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मुझे इस बात की जानकारी दी गई है कि मैं कोरोना संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क आया हूं. इसके बाद मैं खुद होम क्‍वारंटाइन में जा रहा हूं. मैंने कोरोना वायरस की जांच कराई. इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.’

 

इनके अलावा सीटी रवि ने अपनी कोरोना जांच की रिपोर्ट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हाल हीमें एक कन्‍नड़ न्‍यूज चैनल का कैमरामैन कोरोना संक्रमित पाया गया है. हालांक‍ि मैं मीटिंग में उसके करीबी संपर्क में नहीं आया. लेकिन मैंने 28 अप्रैल से खुद को होम क्‍वारंटाइन कर लिया है. मेरी कोविड 19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव है.’

यह भी पढ़ें: COVID-19: मध्य प्रदेश में अब तक 2165 लोग पॉजिटिव, 461 स्वस्थ होकर घर लौटे

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 9:52 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button