कवर्धा/बोड़ला:- कोटा से विद्यार्थी छत्तीसगढ़ पहुँचे और वो ऐसे स्थान में रुके है जहाँ वर्षो वर्षो तक यहां के गरीब बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है । जो छात्र रुके है उन्हें यहां के भवन से ,मूलभूत सुविधाएं जैसे मैदान ,पानी ,बाथरूम ,पंखे ,लाइट ,भवन के कमरे जर्जर या इनके लायक नही है दिक्कत हो रही है । ये सही है और धन्यवाद के पात्र है जो यहां के स्कूल और आश्रम की स्थिति को दिखा रहे है और बता रहे है कि किस तरह यहां लूटपाट होती है ये स्कूल को भी नही छोड़ते है । हो सकता है कि कुछ ऐसे भी बच्चे हो जिनके पालक ने भष्ट्राचार करके यहां के बच्चो के हिस्से का पैसा लूटकर यहां के स्कूल की भवन की ,मूलभूत व्यवस्था को कमजोर किया हो और यह कोई भी हो सकता है एक नेता ,ठेकेदार ,अधिकारी ,बाबू इत्यादि।आज देखिये उनके कारनामे से उनके बच्चो को ही तकलीफ हो रहा है वो ही बता रहे है कि यहां यह नही है वह नही है ये खराब है बदबू है ……
ये हालात सुधर जाएंगे लेकिन यहां के जो नेता अधिकारी है उनके लिए सबक है कि आप सभी जगह चोरी करें लूटपाट करे भष्ट्राचार करे , बस स्कूल और हॉस्पिटल को छोड़ दे क्योकी आपके कभी न कभी यही से गुजरना है यही आना है ……
सुनील केशरवानी