जिले के 85 हजार विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन वितरित
सबका संदेश न्यूज़
जिले के 85 हजार विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन वितरित
कांकेर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत् स्कूलों में फिजिकल डिस्टेसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए जिले के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत 85 हजार 152 विद्यार्थियों को सूखा राशन वितरण किया गया है। जिले के 1596 प्राथमिक शाला में अध्ययनरत 52257 विद्यार्थियों तथा 615 माध्यमिक विद्यालयों के 32895 विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन उनके घर-घर जाकर वितरण किया गया। कक्षा पहली से आठवी तक अध्ययनरत बच्चां के घरों तक जा कर शिक्षकों द्वारा 40 दिनों का सूखा अनाज उपलब्ध कराया गया है।
‘पढ़ाई तुंहर दुआर’ कार्यक्रम
पोर्टल में जिले के 7325 शिक्षकों तथा 60747 विद्यार्थियों का पंजीयन
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा 7 अप्रैल को पढ़ाई ‘तुंहर दुआर’ ऑन लाईन क्लासेस का उद्घाटन किया गया, यह सभी बच्चों के लिए निःशुल्क बहेबीववसण्पद पर उपलब्ध है। ‘पढ़ाई तुंहर दुआर’ कार्यक्रम के पोर्टल में 8137 वीडियो, 229 आडियों, 6107 फोटो, 1476 कोर्स मटेरियल शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत किये जा कर अपलोड किये गये हैं तथा 78 अॅानलाईन क्लासेस संचालित हैं। ऑनलाईन पोर्टल में पहले कक्षा 1ली से 10वीं तक के पाठ्यक्रम के कोर्स मटेरियल उपलब्ध थे, अब कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विज्ञान संकाय के साथ-ंसाथ कला संकाय की अर्थशास्त्र के कोर्स मटेरियल भी उपलब्ध हो गये हैं। राज्य स्तर से भी अलग-ंअलग तिथियों पर अॅानलाईन क्लासेस संचालित हो रही है, जिनकी समय-ंसारणी डैशबोर्ड पर देखे जा सकते हैं। राज्य द्वारा अब तक 92 अॅानलाईन क्लासेस आयोजित किये जा चुके है। इस पोर्टल पर कांकेर जिला के 7325 शिक्षकों तथा 60747 विद्यार्थियों का पंजीयन पूर्ण हो गया है तथा पंजीयन का कार्य प्रगति पर है। ‘पढ़ाई तुंहर दुआर’ कार्यक्रम के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तर पर जिला एडमिन तथा विकासखण्ड स्तर पर सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी को विकासखण्ड नोडल एवं जिले के 137 संकुल समन्वयकों को उनके संकुल क्षेत्र में आने वाले समस्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों का संकुल एडमिन बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पान्डेय बताया कि जिले के सभी शिक्षकगण अॅानलाईन पोर्टल पर विद्यार्थियों का रजिस्टेशन करने के साथ-ंसाथ अध्ययनरत सभी बच्चों तक पढ़ाई तुंहर दुवार कार्यक्र्रम को पहुंचाने में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं ताकि अध्ययन अध्यापन की प्रक्रिया इस लॉकडाउन अवधि में भी सतत् रूप से संचालित होता रहे।
खबरों व एजेंसी 9425569117