देश दुनिया

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी! जल्द बनेंगे नौकरी पाने के शानदार मौके, अमेरिका कंपनियों ने कारोबार जमाने में दिलचस्पी दिखाई – Uttar Pradesh may emerge as hot destination for US firms in post Covid-19 pandemic world | lucknow – News in Hindi

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी! जल्द बनेंगे नौकरी के शानदार मौके, अमेरिका कंपनियों ने कारोबार जमाने में दिलचस्पी दिखाई

अमेरिका कंपनियों ने कारोबार जमाने में दिलचस्पी दिखाई

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने विश्वास व्यक्त किया है कि कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थितियों में चीन से अपना कारोबार समेटने जा रही अमेरिकी कंपनियां भारत में उत्तर प्रदेश को अपने गंतव्य के तौर पर चुनेंगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने विश्वास व्यक्त किया है कि कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थितियों में चीन से अपना कारोबार समेटने जा रही अमेरिकी कंपनियां भारत में उत्तर प्रदेश को अपने गंतव्य के तौर पर चुनेंगी. मंगलवार को यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के तत्वावधान में अमेरिकी कंपनियों के साथ वीडियो कन्फ्रेंसिंग पर चर्चा करने वाले प्रदेश के कुटीर, लघु एवं मझोले उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बातचीत बेहद उत्साहजनक रही.

सिंह ने बुधवार को कहा कि चीन में अमेरिका ने खासा निवेश किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चीन से अमेरिकी कंपनियों के अपना कारोबार समेटने में भारत, खासकर उत्तर प्रदेश के लिए अवसर देख रहे हैं. वे इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: ₹10 हजार गारंटीड आमदनी वाली स्कीम को सरकार फिर कर सकती है शुरू!

अमेरिका की 100 कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में अपना कारोबार जमाने में दिलचस्पी दिखाईउन्होंने बताया कि मंगलवार को अमेरिका की 100 कंपनियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई और उन सभी ने उत्तर प्रदेश में अपना कारोबार जमाने में दिलचस्पी दिखाई. सिंह ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुई कंपनियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई क्षेत्र विशेष संबंधी नीतियों के बारे में विस्तार से बताया गया. इनमें रक्षा, औषधि, खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स और शिक्षा क्षेत्र शामिल हैं.

काम करने का अनुकूल माहौल उपलब्ध
उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कहा है कि वे अपने अगले कारोबारी गंतव्य के तौर पर निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश को ही चुनेंगे क्योंकि इस राज्य में मजबूत उपभोक्ता आधार होने के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में कुशल श्रम शक्ति और काम करने का अनुकूल माहौल उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: इस एयरलाइन के पायलटों को नहीं मिलेगी अप्रैल और मई की सैलरी, इन्हें मिलेगा वेतन

ये भी पढ़ें: सरकार ने 1 महीने में PM Kisan योजना में तहत बांटे 17986 करोड़ रु, जानिए आप कैसे दर्ज करवा सकते हैं अपना नाम?

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 7:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button