देश दुनिया

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को लगा झटका! जनवरी-मार्च तिमाही में GDP -4.8 फीसदी पर आई-US GDP shrank 4-8 Percent in the January March quarter as corona biggest contraction since the financial crisis | business – News in Hindi

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को लगा झटका! जनवरी-मार्च तिमाही में अमेरिका की GDP -4.8 फीसदी रही

जनवरी-मार्च तिमाही में अमेरिका की जीडीपी ग्रोथ गिरकर -4.8 फीसदी पर आ गई है.

कोरोना महामारी संकट (Coroanvirus Epidemic) का असर अब दुनियाभर में दिखने लगा है. जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान अमेरिका की जीडीपी (US GDP Shrank) ग्रोथ गिरकर निगिटेव हो गई है. यह -4.8 फीसदी पर आ गई है.

वॉशिंगटन. कोरोना महामारी संकट का असर अब दुनियाभर में दिखने लगा है. जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान अमेरिका की जीडीपी ग्रोथ गिरकर निगिटेव हो गई है. यह -4.8 फीसदी पर आ गई है. जबकि, अर्थशास्त्री इसके -3.8 फीसदी होने का अनुमान लगा रहे थे. इस पर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इससे आर्थिक मंदी की आशंकाएं तेज हो गई है. वहीं, अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़े और खराब हो सकते है. क्योंकि अप्रैल से दुनियाभर में लॉकडाउन है और आर्थिक गितिविधियां पूरी तरह से बंद है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 6:35 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button