देश दुनिया

कोरोना वायरस: देश में 11.3 दिन में दोगुने हो रहे केस, 3 प्रतिशत लोगों की हो रही मौत | last 3 days the doubling rate is 11 days in the country India is having a mortality rate of around 3 percent dr harshvardhan | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 32 हजार के करीब हो चुकी है जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के पार हो गया है. देश में 22,629 एक्टिव मामले हैं जबकि 7696 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan) ने बताया है कि देश में मामलों के दोगुने होने की गति कम हुई है. उन्होंने बताया कि अब देश में 11.3 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि जहां पूरी दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 7 प्रतिशत है वहीं भारत में यह 3 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि लगभग 86% मौतों में लोगों को पहले से कई बीमारियां थीं.

0.33 प्रतिशत लोग वेंटिलेटर पर
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश में सिर्फ 0.33 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1.5 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 2.34 प्रतिशत मरीज आईसीयू में हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि पूरे देश में मरीजों की किस तरह से देखभाल की जा रही है.

जल्द एक लाख तक टेस्ट करेगी सरकारडॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश भर मे 288 सरकारी लैब्स में काम कर रही हैं. वहीं 97 प्राइवेट लैब्स की चेन भी काम कर रही हैं जिसके चलते देश में करीब 16,000 सैंपल कलेक्शन सेंटर्स हैं और करीब 60,000 सैंपल की रोज़ जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार आने वाले दिनों में टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाकर एक लाख तक करने जा रही है.

देश के ताजा आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1813 नए केस सामने आए हैं जबकि 71 लोगों की मौत हुई है.  देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 31787 हो गई है. जिसमें से 22982 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 1008 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब तक 7797 ठीक हो चुके हैं.

राज्यों में इतने हैं कोरोना वायरस के केस
देश में सबसे ज्यादा पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 9,318 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. इसके बाद गुजरात में 3,744, दिल्ली में 3,314, मध्य प्रदेश में 2,387, राजस्थान में 2,364, तमिलनाडु में 2,058 और उत्तर प्रदेश में 2,053 लोग संक्रमित हैं.

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,259 और तेलंगाना में 1,004 हो गई है. पश्चिम बंगाल में मामलों की संख्या 725, जम्मू-कश्मीर में 565, कर्नाटक में 523, केरल में 485, बिहार में 366 और पंजाब में 322 हो गई है. हरियाणा में कोरोना वायरस के 310 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 118 मामले हैं. झारखंड में 103 और उत्तराखंड में 54 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं.

चंडीगढ़ में 56 मामले हैं तो हिमाचल प्रदेश में 40 लोग संक्रमित हुए हैं. छत्तीसगढ़ और असम में 38-38 लोग संक्रमित हुए हैं. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 33 मामले हैं जबकि लद्दाख में इस संक्रमण ने 22 लोगों को अपनी चपेट में लिया है. मेघालय में 12 और पुडुचेरी में आठ मामले हैं जबकि गोवा में कोविड -19 के सात मामले सामने आए हैं.

मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले हैं जबकि मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला है.

ये भी पढ़ें-
कोरोना से निपटना है तो सौ साल पुराने स्पेनिश फ्लू से लेने होंगे ये 6 सबक


केंद्र का कर्मचारियों को निर्देश, मोबाइल में डाउनलोड करें ‘आरोग्य सेतु’ ऐप



Source link

Related Articles

Back to top button