जबलपुर: कोरोना को लेकर सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की 38 पन्नों की स्टेटस रिपोर्ट|covid-19 38-page status report submitted by the government in the jabalpur High Court regarding Corona mppa nodtg | jabalpur – News in Hindi
कोरोना को लेकर सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की 38 पन्नों की स्टेटस रिपोर्ट (फाइल फोटो)
दूसरी तरफ जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से भागे जावेद के मामले में सरकार से दो दिनों में रिपोर्ट अदालत (Court) में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं.
गृह , स्वास्थ्य और जेल विभाग की विस्तृत रिपोर्ट की गई पेश
अपने जवाब में सरकार ने स्वास्थ्य , गृह और जेल विभाग के विस्तृत रिपोर्ट की भी जानकारी दी और कोरोना से निपटने लिए गए महत्वपूर्ण कदमों को बताया. बहरहाल कोरोना को लेकर हुई सुनवाई में पूर्व वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री तरुण भोनात द्वारा भी एक याचिका दायर कर फ्रंटलाइन में काम करने वाले पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर की गई थी. इस मामले में पैरवी कर रहे पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने बताया कि इन कर्मचारियों के लिए पर्याप्त पीपीई किट की व्यवस्था न होने का मुददा याचिका में उठाया गया है, जिस पर अदालत ने गंभीरता दिखाते हुए नोटिस जारी किए हैं.
हाईकोर्ट ने पांच बिंदुओं पर अमल करने को कहाबहरहाल हाईकोर्ट ने बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान 5 बिंदूओं पर अमल करने के आदेश राज्य सरकार को दिए है. आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कही भी अवैधानिक परिवहन की अनुमति नहीं दी जाएगी. किसी भी तरह के ट्रांस्पोर्टेशन के लिए ड्राईवर का मेडिकल चैकअप होना अनिवार्य होगा. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या ज्यादा या कम होने पर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की पद्यति लागू हो. दूसरी तरफ जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से भागे जावेद के मामले में सरकार से दो दिनों में रिपोर्ट अदालत में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने प्रदेश में सफाई व्यवस्था समेत लॉकडाउन के तमाम दिशा निर्देशों का पालन करने की बात भी कही गई है.
ये भी पढ़ें: दत्यु सम्राट की भूमिका में जान डालने वाले इरफान की कहानी, पान सिंह तोमर के भतीजे बलवंत की जुबानी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जबलपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 5:42 PM IST