मरवाही में जोगी जी का जन्मदिन सोसल डिस्टेंस का पालन करके सादगी पूर्ण जन्मदिन मनाया गया

संवाददाता: प्रयास कैवर्तसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
मरवाही में जोगी जी का जन्मदिन सोसल डिस्टेंस का पालन करके सादगी पूर्ण जन्मदिन मनाया गया
मरवाही विधायक और प्रथम मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन आदरणीय अजीत जोगी जी का आज 74 वे जन्मदिन है हर वर्ष पूरे धूमधाम से पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता मानते है
उनके गृह जिला गौरला पेंड्रा और मरवाही में खासकर धूमधाम के साथ हर्षोउल्लास से मनाया जाता है
पर कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष बहुत सादगी तौर पर उनका जन्मदिन मनाया गया
मरवाही विधानसभा के ग्राम कुम्हारी का एक मोहल्ला है जो जंगल में है जिसको धनवारी टोला कहते है जहां आदिवासी धनवार रहते है
पर इस जन्मदिन में एक खास बात ये रही कि बीजेपी के कार्यकर्ता भी साथ में सहयोग किये और बोले दल जरूरी अलग है पर अजित जोगी हमेशा से ही मरवाही के गौरव है और हमेशा रहेंगे
धनवारी टोला 10 से 12 परिवार के बीच जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता सोसल डिस्टेंश का पालन करते हुए उनको पूड़ी सब्जी खीर चावल सलाद भोजन के उपरांत साबुन मास्क और बिस्कुट दिए जोगी जी के जन्मदिन सुनकर पूरे मोहल्ला में खुशियां आ गयी
तभी मोहल्ला वासी ने हैंडपंप की मांग की बोले यहां पानी नही है जिसे जोगी कांग्रेस के नेताओं ने आश्वाशन दिए है कि जल्द ही हैंड पम्प लग जायेगा
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में
ज्ञानेंद्र उपाध्याय रामशंकर राय सुनील गुप्ता प्रताप भानु बून्द कुँवर सिंह देवकी ओट्टी भगमती सिंह सुमन वाकरे
विनय चौबे वीरेंद्र सिंह बघेल दया राम अर्जुन सिंह दीपक पांडे पुनीत प्रधान राजेश यादव मनोज मिश्रा घुंड्राल नरेश बीजेपी से गया महराज भोले साहू आयुष मिश्रा एकलव्य केवट और आकर्ष सिंह मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100