Covid 19 ITBP jawan dedicated song to countrys Corona warriors nodakm | Lockdown के बीच ITBP के इस जवान का यह कोरोना गीत आपके दिल को छू जाएगा.. | nation – News in Hindi
आईटीबीपी के हेड कांस्टेबल अर्जुन खेरियल द्वारा गाए गए इस गीत को मनोज मुन्तशिर ने लिखा है.
आईटीबीपी (ITBP) हेड कांस्टेबल अर्जुन (Arjun) ने यह गीत देश के कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) को समर्पित किया है.
आईटीबीपी ने तैयार किया था देश का पहला क्वारंटाइन सेंटर
आईटीबीपी ने कोरोना के देश में प्रारंभिक प्रसार के पहले ही देश का पहला 1000 बिस्तरों का क्वारंटाइन सेंटर नई दिल्ली के छावला इलाके में स्थापित किया था. इसने लगभग 1200 लोगों के अलग-अलग दलों को यहां क्वारंटाइन में रखा गया था. क्वारंटाइन किए ग लोगों में 7 मित्र देशों के 42 नागरिक भी शामिल थे. इनमें से ज्यादातर लोग वुहान, चीन और मिलान व रोम, इटली से लाए गए थे.
ए देश मेरे तू जीता रहे…
आईटीबीपी जवान अर्जुन खेरियल द्वारा देश के कोरोना योद्धाओं को समर्पित
Dedicated to #CoronaWarriors by ITBP jawan Arjun Kheriyal#Covid19#ITBP
A TRIBUTE | Arjun kheriyal ft. Honey sandhu | B praak | Arko | Manoj Muntashir I Honey Sandhu Sandbeat studios pic.twitter.com/MphAPmwi6h— ITBP (@ITBP_official) April 29, 2020
पीपीई किट को समस्या का दूर करने में भी ITBP की भूमिका अहम
आईटीबीपी ने स्वयं के संसाधनों से पीपीई किट और मास्क न केवल तैयार किया है, बल्किर कई संगठनों को निःशुल्क वितरित भी किया है. आईटीबीपी ने देश के दूर दराज़ के इलाकों में लॉकडाउन की परिस्थितियों में रसद और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने में मदद की है. साथ ही, हजारों लोगों तक भोजन और अन्य सामग्री भी स्वयं उपलब्ध करवाया है.
ITBP के इस गाने में भावुकता, राष्ट्र प्रेम और आत्मविश्वास की झलक
गाने में भावुकता, राष्ट्र प्रेम और आत्मविश्वास की झलक देखने को मिलती है, जो आईटीबीपी समेत केंद्रीय बलों की जीवटता और राष्ट्रीय विपदा की घड़ी में उनके साहस, त्याग और बलिदान को भी दर्शाता है. गीत को गीत रचनाकार मनोज मुन्तशिर ने लिखा है और इसे आईटीबीपी द्वारा ही तैयार किया गया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 1:23 PM IST