देश दुनिया

मध्य प्रदेश में सबसे अधिक गेहूं की कटाई, हरियाणा और पंजाब पीछे, कृषि मंत्रालय ने दी जानकारी, Highest wheat harvested in Madhya Pradesh Ministry of Agriculture 32 percent higher Fertilizer sale in covid-19 lockdown-farmer-dlop | business – News in Hindi

मध्य प्रदेश में सबसे अधिक गेहूं की कटाई, हरियाणा, पंजाब पीछे, कृषि मंत्रालय ने दी जानकारी

कोरोना संकट के बीच कई राज्यों में गेहूं की कटाई जारी है

कोविड-19 लॉकडाउन के बावूजद रासायनिक खाद की बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी, पूरी क्षमता पर काम कर रहे हैं उर्वरक संयंत्र

नई दिल्ली. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने गेहूं की कटाई के ताजे आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक मध्य प्रदेश में लगभग 99 फीसदी गेहूं कट चुका है. इस मामले में दूसरे नंबर पर राजस्थान है जहां 95 फीसदी फसल कट चुकी है. इसी तरह यूपी में 88, पंजाब में 65 और हरियाणा में 60 फीसदी गेहूं फसल की कटाई हो चुकी है. ये सभी प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य हैं. इन सभी राज्यों में गेहूं सहित अन्य रबी फसलों की खरीद जारी है.

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में अब तक 72,415.82 मीट्रिक टन चने की खरीद की गई है. जबकि तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और उड़ीसा से 1,20,023.29 मीट्रिक टन तूर दाल की खरीदी गई है. जबकि, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से 1,83,400.87 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई है. उधर, हरियाणा सरकार ने बताया है कि राज्य में पिछले नौ दिनों में 3,54,097 किसानों से 30.67 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है.

लॉकडाउन के बावजूद खाद की रिकॉर्ड बिक्री

कोविड लॉकडाउन के बावजूद पिछले साल के मुकाबले इस बार खाद की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. 1 अप्रैल से 22 अप्रैल 2020 के बीच 10.63 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री हुई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 8.02 लाख मीट्रिक टन खाद की बिकी थी. रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने बताया है कि यह 32 प्रतिशत अधिक है.

Fertilizers sale, covid-19 lockdown, Ministry of Chemicals and Fertilizers, farmer community, Wheat harvesting, Ministry of Agriculture, Corona Virus, Madhya Prades, Wheat harvesting in Rajasthan, Uttar Pradesh, Wheat harvesting in Haryana, Punjab, उर्वरक बिक्री, कोविड-19 लॉकडाउन, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, किसान, गेहूं की कटाई, कृषि मंत्रालय, कोरोना वायरस, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में गेहूं की कटाई, हरियाणा, पंजाब में गेहूं की कटाई

लॉकडाउन के दौरान रासायनिक खाद की रिकॉर्ड बिक्री हुई है

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने बताया कि उर्वरक संयंत्र पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं. इसमें कमी नहीं आने दी जाएगी. 1 से 22 अप्रैल के दौरान डीलरों ने 15.77 लाख मीट्रिक टन उर्वरक खरीदे जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में खरीदे गए 10.79 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है.

ये भी पढ़ें: क्या है ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ स्कीम जिससे जुड़ गए 12 लाख किसान, जानिए इसके बारे में सबकुछ

सरकार ने कागजों में 100 दिन रोजगार की गारंटी दी, लेकिन काम दिया साल में 51 दिन, ये है मनरेगा का सच

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 10:07 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button