मध्य प्रदेश में सबसे अधिक गेहूं की कटाई, हरियाणा और पंजाब पीछे, कृषि मंत्रालय ने दी जानकारी, Highest wheat harvested in Madhya Pradesh Ministry of Agriculture 32 percent higher Fertilizer sale in covid-19 lockdown-farmer-dlop | business – News in Hindi


कोरोना संकट के बीच कई राज्यों में गेहूं की कटाई जारी है
कोविड-19 लॉकडाउन के बावूजद रासायनिक खाद की बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी, पूरी क्षमता पर काम कर रहे हैं उर्वरक संयंत्र
मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में अब तक 72,415.82 मीट्रिक टन चने की खरीद की गई है. जबकि तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और उड़ीसा से 1,20,023.29 मीट्रिक टन तूर दाल की खरीदी गई है. जबकि, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से 1,83,400.87 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई है. उधर, हरियाणा सरकार ने बताया है कि राज्य में पिछले नौ दिनों में 3,54,097 किसानों से 30.67 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है.
लॉकडाउन के बावजूद खाद की रिकॉर्ड बिक्री
कोविड लॉकडाउन के बावजूद पिछले साल के मुकाबले इस बार खाद की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. 1 अप्रैल से 22 अप्रैल 2020 के बीच 10.63 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री हुई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 8.02 लाख मीट्रिक टन खाद की बिकी थी. रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने बताया है कि यह 32 प्रतिशत अधिक है.

लॉकडाउन के दौरान रासायनिक खाद की रिकॉर्ड बिक्री हुई है
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने बताया कि उर्वरक संयंत्र पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं. इसमें कमी नहीं आने दी जाएगी. 1 से 22 अप्रैल के दौरान डीलरों ने 15.77 लाख मीट्रिक टन उर्वरक खरीदे जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में खरीदे गए 10.79 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें: क्या है ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ स्कीम जिससे जुड़ गए 12 लाख किसान, जानिए इसके बारे में सबकुछ
सरकार ने कागजों में 100 दिन रोजगार की गारंटी दी, लेकिन काम दिया साल में 51 दिन, ये है मनरेगा का सच
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 10:07 AM IST