SBI में खुलवाएं ये खास बचत खाता, सरप्लस अमाउंट खुद-ब-खुद FD में हो जाएगा ट्रांसफर- online sbi open sbi savings plus account know its features | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/sbi3-1.jpg)
![SBI में खुलवाएं ये खास बचत खाता, सरप्लस अमाउंट खुद-ब-खुद FD में हो जाएगा ट्रांसफर SBI में खुलवाएं ये खास बचत खाता, सरप्लस अमाउंट खुद-ब-खुद FD में हो जाएगा ट्रांसफर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/sbi3-1.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
25,000 रुपये से ऊपर की राशि फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर
SBI Savings Plus Account में सरप्लस अमाउंट एक तय सीमा से अधिक होने पर खुद-ब-खुद फिक्सड डिपॉजिट (FD) में ट्रांसफर हो जाता है. इसी के साथ मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट पर लोन भी लिया जा सकता है. आइए जानते हैं SBI सेविंग्स प्लस अकाउंट की खासियत..
कौन खोल सकता है अकाउंट?
SBI के सेविंग्स प्लस अकाउंट को कोई भी व्यक्ति खोल सकता है जो कि बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के योग्य है. इसे सिंगल, जॉइंट खाते के रूप में भी खोला जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इस गुल्लक में हर महीने जमा करें 1 हजार, मिलेगा करीब 70 हजारकितनी राशि होगी ट्रांसफर?
सेविंग्स प्लस अकाउंट में 25,000 रुपये से ऊपर की राशि फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाती है जो कि न्यूनतम 10,000 रुपये होती है और ये 1000 रुपये के मल्टीपल में होती है. इसका मतलब यह हुआ कि मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट अकाउंट में ट्रांसफर के लिए न्यूनतम थ्रेसहोल्ड लिमिट 35,000 रुपये की है.
मिनिमम बैलेंस अनिवार्य नहीं
इस अकाउंट में मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) रखना अनिवार्य नहीं है. सेविंग प्लस अकाउंट में एसबीआई के बचत बैंक खाते के बराबर ही ब्याज मिलता है. इस खाते के साथ इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, एसएमएस अलर्ट की सुविधा भी मिलती है.
ये भी पढ़ें: PM-Kisan योजना लिस्ट में ऐसे रजिस्टर कराएं अपना नाम, 2000 पाने का सुनहरा मौका
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 5:38 AM IST