लखनऊ लॉकडाउन: बच्चे को गोद में लिए सड़क पर ड्यूटी कर रहीं महिला सब इंस्पेक्टर, बोलीं… – Lucknow:Sub Inspector Nida Arshi brought her toddler to duty amid Coronavirus Lockdown upas | lucknow – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/lko-police-lady.jpg)
![लखनऊ: बच्चे को गोद में लिए सड़क पर ड्यूटी कर रहीं महिला सब इंस्पेक्टर, बोलीं... लखनऊ: बच्चे को गोद में लिए सड़क पर ड्यूटी कर रहीं महिला सब इंस्पेक्टर, बोलीं...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/lko-police-lady.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
लखनऊ में बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रहीं सब इंस्पेक्टर निदा अर्शी
लखनऊ (Lucknow): निदा ने बताया कि वैसे तो उनके बच्चे की देखभाल घर पर इसकी दादी करती हें लेकिन उनकी तबियत ठीक नहीं है. कोई रास्ता नहीं मिला तो वह खुद ही बच्चे को अपने साथ ले आईं. उन्होंने कहा कि आपदा का दौर है, पुलिसकर्मी होने के नाते हमें ड्यूटी करते रहना है.
पूछने पर निदा ने बताया कि वैसे तो उनके बच्चे की देखभाल घर पर इसकी दादी करती हें लेकिन उनकी तबियत ठीक नहीं है. कोई रास्ता नहीं मिला तो वह खुद ही बच्चे को अपने साथ ले आईं. उन्होंने कहा कि आपदा का दौर है, पुलिसकर्मी होने के नाते हमें ड्यूटी करते रहना है. वह रोजा भी रखे हैं. तमाम चुनौतियां हैं लेकिन वह खुश हैं.
Lucknow:Sub Inspector Nida Arshi has brought her toddler to duty amid #CoronavirusLockdown,says”Today I brought her as her grandmom who usually looks after her is unwell. At this time of pandemic,it’s essential to carry out our duty as police personnel.I’m also observing ‘roza'” pic.twitter.com/N2LV0CqYwp
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2020
8 माह की गर्भवती एएनएम कर रही ड्यूटी
ऐसा ही एक मामला पीलीभीत (Pilibhit) में सामने आया. यहां 8 महीने की गर्भवती (Pregnant) एक स्वास्थ्य विभाग की एएनएम अपना फर्ज निभा रही है. तमाम दिक्कतों के बावजूद वह कहती है कि जो जिम्मेदारी है, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएगी. पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरसा चौराहे पर तैनात एएनएम प्रीति 8 महीने से गर्भवती हैं. वह नेशनल हाईवे पर लगातार बाहर से आ रहे पैदल यात्रियों की जांच करने में जुटी हुई हैं. इस अवस्था में काम को लेकर प्रीति कहती हैं कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसे वह पूरी शिद्दत से निभा रही हैं.
विभाग को दी है जानकारी
क्या विभाग को इसकी जानकारी है? इस पर प्रीति ने बताया कि हां, जानकारी है, डॉक्टर ने कहा कि चार दिन और ड्यूटी कर लो उसके बाद दूसरी एएनएम की तैनाती हो जाएगी. लेकिन प्रीति साथ ही कहती हैं कि उन्हें शिकायत किसी से नहीं है. हाईवे पर धूप में प्रीति अपनी एक साथी के साथ तमाम लोगों को लगातार चेक कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:
UP COVID-19 Update: कोरोना वायरस के 1612 एक्टिव केस, अब तक 400 डिस्चार्ज
‘UP के स्कूलों ने अभिभावकों से ली है बढ़ी फीस तो आगे महीनों में करें समायोजित’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 5:33 PM IST