देश दुनिया

लखनऊ लॉकडाउन: बच्चे को गोद में लिए सड़क पर ड्यूटी कर रहीं महिला सब इंस्पेक्टर, बोलीं… – Lucknow:Sub Inspector Nida Arshi brought her toddler to duty amid Coronavirus Lockdown upas | lucknow – News in Hindi

लखनऊ: बच्चे को गोद में लिए सड़क पर ड्यूटी कर रहीं महिला सब इंस्पेक्टर, बोलीं...

लखनऊ में बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रहीं सब इंस्पेक्टर निदा अर्शी

लखनऊ (Lucknow): निदा ने बताया कि वैसे तो उनके बच्चे की देखभाल घर पर इसकी दादी करती हें लेकिन उनकी तबियत ठीक नहीं है. कोई रास्ता नहीं मिला तो वह खुद ही बच्चे को अपने साथ ले आईं. उन्होंने कहा कि आपदा का दौर है, पुलिसकर्मी होने के नाते हमें ड्यूटी करते रहना है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) का यूपी पुलिस (UP Police) सख्ती से पालन करा रही है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी इसका खासा असर देखने को मिला है. इस दौरान पुलिसवालों के निजी संघर्ष भी सामने आ रहे हैं. अपनी व्यक्तिगत चुनौतियों से जूझते हुए कई पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाते दिख रहे हैं. इन्हीं में से एक लखनऊ में तैनात सब इंस्पेक्टर निदा अर्शी भी हैं. मंगलवार को निदा गोद में अपने बच्चे को लेकर ड्यूटी करती नजर आईं.

पूछने पर निदा ने बताया कि वैसे तो उनके बच्चे की देखभाल घर पर इसकी दादी करती हें लेकिन उनकी तबियत ठीक नहीं है. कोई रास्ता नहीं मिला तो वह खुद ही बच्चे को अपने साथ ले आईं. उन्होंने कहा कि आपदा का दौर है, पुलिसकर्मी होने के नाते हमें ड्यूटी करते रहना है. वह रोजा भी रखे हैं. तमाम चुनौतियां हैं लेकिन वह खुश हैं.

8 माह की गर्भवती एएनएम कर रही ड्यूटी

ऐसा ही एक मामला पीलीभीत (Pilibhit) में सामने आया. यहां 8 महीने की गर्भवती (Pregnant) एक स्वास्थ्य विभाग की एएनएम अपना फर्ज निभा रही है. तमाम दिक्कतों के बावजूद वह कहती है कि जो जिम्मेदारी है, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएगी. पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरसा चौराहे पर तैनात एएनएम प्रीति 8 महीने से गर्भवती हैं. वह नेशनल हाईवे पर लगातार बाहर से आ रहे पैदल यात्रियों की जांच करने में जुटी हुई हैं. इस अवस्था में काम को लेकर प्रीति कहती हैं कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसे वह पूरी शिद्दत से निभा रही हैं.

विभाग को दी है जानकारी

क्या विभाग को इसकी जानकारी है? इस पर प्रीति ने बताया कि हां, जानकारी है, डॉक्टर ने कहा कि चार दिन और ड्यूटी कर लो उसके बाद दूसरी एएनएम की तैनाती हो जाएगी. लेकिन प्रीति साथ ही कहती हैं कि उन्हें शिकायत किसी से नहीं है. हाईवे पर धूप में प्रीति अपनी एक साथी के साथ तमाम लोगों को लगातार चेक कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:

UP COVID-19 Update: कोरोना वायरस के 1612 एक्टिव केस, अब तक 400 डिस्चार्ज

‘UP के स्कूलों ने अभिभावकों से ली है बढ़ी फीस तो आगे महीनों में करें समायोजित’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 28, 2020, 5:33 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button