जेल में बंद कैदियों को सता रहा कोरोना का डर, पैरोल के बाद भी घर जाने से किया इनकार | why-do-not-prisoners-want-to-go-home-after-getting-parole-in-uttarakhand-ukss | dehradun – News in Hindi
देहरादून जेल में बंद कई कैदियों ने लॉकडाउन में घर जाने से किया इनकार.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर देहरादून से भी उन कैदियों को छोड़ा गया, जो राज्य के रहने वाले हैं. लेकिन बाहरी राज्यों के कैदियों की रिहाई लॉकडाउन को देखते हुए रोक दी गई थी.
घर नहीं गए तो भेजना पड़ा जेल
सुप्रीम कोर्ट से मिली छूट के बाद जेल में बंद कैदियों की रिहाई को लेकर कई बातें सामने आई हैं. देहरादून जेल प्रशासन के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 172 कैदियों को छोड़ने की लिस्ट बनाई गई थी. इनमें से 135 कैदी ही पैरोल पर घर गए थे, बाकी ने घर जाने से मना कर दिया. वहीं कुछ कैदियों को उनके घरवालों ने ही आने से मना कर दिया. इस कारण ऐसे कैदियों को मजबूरी में वापस जेल भेजना पड़ा. इस बारे में सिविल जज नेहा कुशवाह ने बताया कि अन्य राज्यों के कैदियों को लॉकडाउन में घर छोड़ने की दिक्कत को देखते हुए रिहा नहीं किया गया था. वहीं जिनको घरवालों ने घर नहीं आने दिया उन्हें वापस जेल भेजने पड़ा.
पैरोल पर निकलने का उठाया ‘लाभ’एक तरफ जहां बाहरी कैदियों को पैरोल मिलने के बावजूद जेल प्रशासन उनके घर नहीं भेज पाया है, वहीं कुछ कैदी ऐसे भी हैं जो पैरोल पर बाहर आकर लॉकडाउन का ‘लाभ’ उठाने की फिराक में भी लगे हैं. बताया गया कि पैरोल पर बाहर आए एक कैदी ने तो चोरी की घटना तक को अंजाम दे डाला है. इससे पुलिस-प्रशासन चौकस हो गया है. हरिद्वार के झबरेड़ा इलाके में पैरोल पर घर आए कैदी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पैरोल पर बाहर आए इन कैदियों की हरकत पुलिस के लिए सरदर्दी बन गई है. डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर सख्ती दिखाई जाएगी. उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
कल खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, भक्तों को नहीं होगी ‘दर्शन’ की अनुमति
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देहरादून से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 11:42 PM IST