देश दुनिया

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस के मामले 30000 के करीब, 937 लोगों की हुई मौत | Coronavirus outbreak in india infected cases and death toll lockdown on 28th april live updates | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के सत्यापित मामले 30000 के करीब चले गये जबकि महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat) और कुछ अन्य राज्यों से अधिक मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1000 के समीप पहुंच गयी. इस बीमारी के तत्काल किसी उपचार की आशाएं तब धूमिल हो गयीं जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं है कि प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) को इसका उपचार स्वीकार कर लिया जाएं.

मंत्रालय ने इस बात को लेकर सावधान किया कि प्लाज्मा थेरेपी देने में यदि उपयुक्त दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया तो उसके जान जोखिम में डालने वाले प्रभाव हो सकते हैं. इसमें स्वस्थ हो चुके कोविड-19 (Covid-19) के मरीज से रक्त प्लाज्मा गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को चढ़ाया जाता है. परीक्षण के दौर से गुजर रही यह थेरेपी इस सिद्धांत पर कार्य करती है कि स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके व्यक्ति के प्लाज्मा के एंटीबाडी का इस्तेमाल कर बीमार व्यक्ति में स्वस्थ व्यक्ति से रोग प्रतिरोधकता अंतरित की जा सकती है.

विभिन्न राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देशभर में इस घातक वायरस की चपेट में अबतक 29,974 से अधिक लोग आ चुके. उनमें से 937 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 7000 से अधिक स्वस्थ हो गये. आंकड़ों के लिहाज से अबतक परीक्षण से गुजरे हर 25 व्यक्तियों में एक व्यक्ति संक्रमित पाया. जितने लोग संक्रमित पाये गये, उनमें हर 30 व्यक्तियों में एक की जान चली गयी. जो लोग स्वस्थ हुए हैं वे चार मरीजों में एक हैं.

कई राज्यों ने शुरू किया परीक्षणदरअसल ऐसी उम्मीद बन रही थी कि प्लाज्मा थेरेपी कोविड-19 के लिए संभावित उपचार हो सकती है क्योंकि दिल्ली सरकार ने कहा था कि उसे कुछ मरीजों पर उत्साहवर्धक नतीजे मिले हैं. राजस्थान और कर्नाटक समेत कुछ अन्य राज्यों ने परीक्षण शुरू किया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ही अधिकारियों को प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ावा देने का निर्देश दिया और कई स्थानों पर प्लाज्मा बैंक बनाने के लिए भी कदम उठाये जा रहे हैं. इस बीमारी से उबर चुके कई लोगों ने दूसरों के उपचार के लिए अपना प्लाज्मा देने की पेशकश की है.

परीक्षण के लिए इस्तेमाल की जा रही प्लाजमा थेरेपी
अपनी दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 के इलाज में इस पद्धति की प्रभावशीलता का पता लगाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन शुरु किया है. लेकिन जबतक अध्ययन पूरा नहीं हो जाता और ठोस वैज्ञानिक सबूत नहीं मिल जाता तब तक इस थेरेपी का बस शोध या परीक्षण के लिए उपयोग किया जाए. उन्होंने कहा, “यदि प्लाज्मा थेरेपी का उपयुक्त दिशानिर्देशों के मुताबिक इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो यह जीवन खतरे में डालने वाली परेशानियां खड़ी कर सकती है.”

ठीक होने वालों की दर 23.3 प्रतिशत हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने यह भी कहा कि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर कुल मामलों के 23.3 फीसद तक पहुंच गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम पांच बजे बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर से सोमवार से अबतक 50 से अधिक मौत की खबर आने के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 937 हो गयी. जबकि मामले 29974 हो गये. मंत्रालय के आंकड़े के हिसाब से संक्रमण के 1,594 नये मामले सामने आये हैं.

मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 7,026 मरीज ठीक हो चुके हैं और 22,010 मरीजों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. लेकिन रात आठ बजे पीटीआई-भाषा द्वारा विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से मिले आंकड़ों से तैयार सूची के अनुसार ऐसे मरीज 30,255 हो गये. उनमें से 947 मरीजों की मौत हो चुकी है और 7078 स्वस्थ हुए है.

महाराष्ट्र में 8,500से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. इसके बाद गुजरात में 3,700से अधिक, दिल्ली में 3,100 से अधिक मामले है. मध्य प्रदेश, राजस्थान , उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में 2000-2000 से अधिक लोग संक्रमित हैं.

ये भी पढ़ें-
कोरोना: गुजरात में एक दिन में 19 की मौत, 226 केस, अकेले अहमदाबाद में 164 मामले

बंदरों पर कारगर रही कोरोना वैक्‍सीन, अब ह्यूमन ट्रायल को मोटी रकम देगा ब्रिटेन



Source link

Related Articles

Back to top button