लॉकडाउन को देखते हुए पेंशनधारियों का दो महिने की राशि पहुंची बैंक खाते में
पेंशनधारियों को दो महिने का मिलेगा दो किस्त में एक हजार रूपये पेंशन
दुर्ग। शहर के मजदूर बस्तियों में रहने वाले निराश्रित पेंशनधारियों की फरवरी व मार्च की राशि बैक खातो में नगर निगम द्वारा पहुंचा दी गई है। लॉकडाउन में राशन व दवाई का इतंजाम नहीं कर पा रहे 15957 हितग्राही परेशान थे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने समाज कल्याण विभाग से सतत् संपर्क करने पर फरवरी एवं मार्च तक के 11716750 राशि भुगतान के लिए हितग्राहियों के बैंक एकाउंट में पहुंचाने का कार्य किया गया। जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन के 6057 हितग्राहियों को 4542900 रुपए, विधवा पेंशन के 2165 को 1515150 रु, निशक्त पेंशन के तहत 338 को 338000 रु, सामाजिक सुरक्षा 4501 को 3150700 रु एवं सुखद सहारा के 2896 को 2170000 रुपए की राशि का भुगतान बैंकों के खातो में जमा किया गया है। अब हितग्राही बैंक व एटीएम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। उल्लेखनीय है कि दो माह से वंचित पेंशनधारियों की शिकायत पर नगर निगम दुर्ग को भुगतान कर दिया गया है । केन्द्रीय योजना के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, विधवा व नि:शक्त पेंशन योजना के हितग्राहियों को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सरकार द्वारा 1 हजार रुपए पेंशन देने का आदेश दिया गया है। जो कि दो किस्तो में आगामी माह से प्रदान किया जाएगा। निगम से राशि प्राप्त पेंशनधारियों के आर्थिक मददगार साबित होगी।