खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लॉकडाउन में सुभाष चौक से लेकर इंदिरा मार्केट तक उड़ाई जा रही है धज्जियां-सैफ

दुर्ग। लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सुभाष चौक से लेकर इंदिरा मार्केट तक खासतौर से  इंदिरा मार्केट में शासन प्रशासन का उनके नियम कानून का कोई असर नहीं देखा दिखाई नही दे रहा है। ऐसा लगता है कि  कोरोना का डर हमारे शहर दुर्ग से जा चुका है वापस कभी नहीं आएगा। उक्त बातें अंजुमन फाउंडेशन दुर्ग के अध्यक्ष सैय्यद सैफ ने कही। सैफ ने आगे कहा कि मार्केट में किराना दुकानों में सामान अत्यधिक महंगे दामों में बेचा जा रहा है, जिससे एक गरीब परिवार सामान लेने भी सोचने पड़ रहा है कि कैसे लिया जाए, कैसे अपने बच्चों को खिलाया जाए, अगर ऐसी रहा तो आने वाले समय में शहर में कई गरीब परिवारों की भुखमरी तय है और इसके कारण क्राइम भी बढने का पूरा अंदेशा है। आज खुलेआम जो गुटको पार शासन द्वारा बैन लगाया गया है वह खुलेआम किराना दुकान हो या कुछ बड़े दुकान के दलाल रोड मोहल्लों में बेच रहे हैं, वह भी इतना महंगा की कभी हमने कल्पना भी नहीं की थी इसके बावजूद भी शासन प्रशासन मौन है। लॉकडाउन होने के बाद शासन द्वारा बैन किए गए गुटके की सप्लाई कैसे की जा रही है यह एक सोचनीय विषय है। शासन द्वारा दुकान खोलने का जो समय दिया गया है उसे दुकानदार नजरअंदाज करते हुए देखे जा रहे हैं पर कोई कार्यवाही नहीं। निगम प्रशासन स्वयं बड़े  दुकानदारों को शह देकर रखी हुई है, केवल छोटे दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही कर खानापूति कर रही है।

Related Articles

Back to top button