COVID-19: राजस्थान में 102 नए मामले, कुल केस बढ़कर 2364 हुए – 102 new COVID-19 reported cases in Rajasthan total cases increased to 2364 | jaipur – News in Hindi


राजस्थान (Rajasthan) में मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए.
राजस्थान (Rajasthan) में मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए.
102 positive cases in Rajasthan today – 26 in Jaipur, 25 in Jodhpur, 24 in Kota, 11 in Ajmer, 8 in Tonk, 4 in Dholpur and 1 each in Banswara, Nagaur, Sikar & Udaipur. 2 people died today. Total positive cases here stands at 2364, incl 52 deaths & 770 recovered: State health dept pic.twitter.com/6raLi3sWQ0
— ANI (@ANI) April 28, 2020
देश में 1543 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 29,435 हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1543 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 29,435 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 6,868 हो गई है. यह कुल संक्रमित मरीजों की संख्या का 23.3 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ्य होने के बाद 684 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
अब तक 934 लोगों की मौत
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने प्लाज्मा पद्धति से कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज को लेकर किए जा रहे दावों को गलत बताते हुए स्पष्ट किया कि इस तरह की किसी पद्धति को मान्यता नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें –
पुजारियों की हत्या: उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को फोन कर जताई चिंता
COVID-19: गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में 5 नए केस, 134 हुई संक्रमितों की संख्या
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 10:08 PM IST