COVID-19: उत्तराखंड में संक्रमण का एक और मामला, 52 हुई संक्रमितों की संख्या – COVID-19 one more case of infection in Uttarakhand number of infected 52 | dehradun – News in Hindi
उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उत्तराखंड (Uttarakhand) में मंगलवार कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. इससे प्रदेश में इस महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है.
1 person tested positive for COVID19 in Dehradun today; the total number of positive cases in the state is now 52 including 18 active cases and 34 recovered: Uttarakhand Health Department pic.twitter.com/ICR6euM4cX
— ANI (@ANI) April 28, 2020
कोविड-19 का ताजा मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश से आया है जहां एम्स में 22 अप्रैल को भर्ती हुई नैनीताल की 56 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित सर्वाधिक मरीज देहरादून जिले में हैं, जहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. हालांकि, इनमें से 15 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इलाजरत मामलों की संख्या 14 है.
संपर्क में आए 90 लोगों को किया जाएगा पृथक
एम्स ऋषिकेश के डीन डॉ उदय भास्कर मिश्रा ने बताया कि उपचार के दौरान इस संक्रमित महिला के संपर्क में आए करीब 90 लोगों को पृथक किया जाएगा जिसमें अधिकांश एम्स के स्टॉफ हैं. उन्होंने बताया कि एम्स में इतने लोगों को पृथक रखने की व्यवस्था नहीं होने के कारण इसके लिए देहरादून जिला प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है.
22 अप्रैल को लाया गया एम्स ऋषिकेश
उन्होंने बताया कि महिला मरीज को ब्रेन स्ट्रोक पड़ने के बाद उन्हें पहले नैनीताल के विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अस्पताल ले जाया गया. बरेली से उन्हें 22 अप्रैल को एम्स ऋषिकेश लाया गया. नैनीताल और बरेली के अस्पतालों की डिस्चार्ज स्लिप में इनकी कोरोना वायरस जांच निगेटिव बतायी गयी थी. मिश्रा ने बताया कि महिला मरीज के कोरोना वायरस संक्रमित होने की सूचना नैनीताल और बरेली प्रशासन को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें –
पुजारियों की हत्या: उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को फोन कर जताई चिंता
COVID-19: गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में 5 नए केस, 134 हुई संक्रमितों की संख्या
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देहरादून से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 8:11 PM IST