Uncategorized
ग्राम पंचायत भीरा के सरपंच श्री गोरेलाल चंद्रवंशी निःशुल्क वितरण कर रहे मास्क
कवर्धा बोड़ला ब्लाँक के ग्राम पंचायत भीरा में कोरोना वायरस को देखते हुएँ,ग्राम पंचायत के सरपंच श्री गोरे लाल चंद्रवंशी अपने पंचायत के आश्रित ग्रामों के घरों घर जा कर सभी को निःशुल्क मास्क वितरण कर रहे आपको बता दे की छ.ग प्रदेश में कोरोना वायरस को देखते हुएँ,केंद्र सरकार एवं छ.ग सरकार ने माक्स अनिवार्य कर दिया है। श्री सरपंच एव पंच श्रीमती सरस्वती यादव ने बताया की देश में फैले वैश्विक माहमारी कोरोना से निपटने के लिए लोगों के घरों में जा कर लोगों को निःशुल्क मास्क दिया औऱ सोशल डिस्टेंस लॉक डाउन का अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्देश दिया गया औऱ घर में रहे सुरक्षित रहे व शासन,प्रशासन के नियम का पालन करने की बात कहा है। जिससे कोरोना को हराया जा सकता है।