Uncategorized

महिला समृद्धि के सामने निगम ने की फिर कार्यवाही

बाजार के बाहर ठेला, पसरा लगाने वालों पर होगा एफआईआर दर्ज

दुर्ग! उतई रोड गौरव पथ में महिला समृद्धि बाजार के सामने सडक़ और फुटपाथ तक सामन रखकर व्यवसाय करने से विश्वदीप स्कूल के पास अवैधानिक रुप अव्यवस्था फैलाने और यातायात में अवरोध पैदा करने वालों पर आयुक्त लोकेश्वर साहू के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। महिला समृद्धि बाजार के सामने ठेला, खोमचा, और पसरा लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है क्षेत्र वासियों द्वारा मार्ग में निरंतर बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाने की शिकायत की जा रही थी। कार्यवाही करने पहुंचे अतिक्रमण दस्ता प्रभारी शिव शर्मा, एवं अन्य अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले ठेला, खोमचा और पसरा वालों को हिदायत दिये दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्यवाही के साथ कार्यवाही में होने वाले व्यय की वसूली अतिक्रमण कारियों से की जाएगी। आयुक्त महोदय ने शहर की आम जनता व बाजार क्षेत्र में व्यवसाय करने वालों से अपील कर कहा कि जिन लोगों को पसरा चबूतरा आबंटित है वे वहॉ ही अपनी दुकानें लगाकर व्यवसाय करें। सडक़ किनारे, फुटपाथ में ठेला खोमचा, पसरा न लगायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि सतरुपा शितला बाजार के बाहर फुटपाथ या सडक़ किनारे ठेला, पसरा लगा रहे हैं उनकी फोटो निकालें, चिन्हित करें, और अव्यवस्था फैलाने वालों पर कानूनी कार्यवाही के लिए प्रकरण तैयार करें। उनके खिलाफ एफआईआई भी दर्ज करायें। जिन लोगों को दुकानें पसरा आबंटित हैं वे अपने हद में और बाजार के अन्दर ही दुकानें लगाकर व्यवसाय करें।

Related Articles

Back to top button