Coronavirus More than 1500 Cases Reported in Last 24 Hours Says Recovery Rate at 23 3 percent | COVID-19: 24 घंटे में 1543 केस, 684 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट 23.3 फीसदी | nation – News in Hindi


स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और गृह मंत्रालय की संयुक्त प्रेस वार्ता.
गृह मंत्रालय ने बताया कि आईएमसीटी टीमें सूरत और अहमदाबाद गईं जहां उन्होंने पाया कि सूरत में प्रशासन आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करके मामलों के बारे में जानकारी ले रही है.
गृह मंत्रालय ने बताया कि आईएमसीटी टीमें सूरत और अहमदाबाद गईं जहां उन्होंने पाया कि सूरत में प्रशासन आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करके मामलों के बारे में जानकारी ले रही है. प्रशासन तेजी से टेस्ट कर रहा है.
आईएमसीटी टीमें ने पाया कि सूरत में प्रवासी मजदूरों को सरकार और एनजीओ खाना उपलब्ध करा रहे हैं. ज्यादातर श्रमिकों को पिछले माह की तनख्वाह मिल चुकी है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 4:24 PM IST