छत्तीसगढ़

क्वारेंटाइन सेंटर में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

क्वारेंटाइन सेंटर में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक
कांकेर :- राजस्थान कोटा के कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत बस्तर संभाग के छात्र-छात्राओं को उनके गृह जिला के लिए वापस लाया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा दिए गये निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं को उनके घर भेजने से पूर्व 14 दिवस तक क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा, इसके लिए जिला मुख्यालय कांकेर में बालक छात्रावास ईमलीपारा कांकेर और विशिष्ट कन्या छात्रावास कांकेर को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के.एल. चौहान द्वारा उक्त क्वारेंटाइन सेंटर में प्रभारी अधिकारी, क्वारेंटाइन सेंटर के प्रभारी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध किया गया है तथा उक्त क्वारेंटाइन सेंटर में 100 मीटर की परिधि में सामान्य आवागमन के साथ-साथ अन्य किसी भी प्रकार की गतिविधियों को एपिडेमिक एक्ट 1897 के तहत् प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
क्वारेंटाइन सेंटर में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात
राजस्थान कोटा से आने वाले बस्तर संभाग के छात्र-छात्राओं के लिए कांकेर में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में छात्र-छात्राओं के सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ आवश्यक पुलिस बल तैनात किये जाएंगे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button