सरकार को 6 करोड़ रुपये का सहयोग कर चुका है हरियाणा का यह गांव, पढ़िए पूरी कहानी India Fights Corona haryana village Chandawali donate 1 crore rupees in corona relief fund to fight with covid 19-narendra modi-dlop | chandigarh-city – News in Hindi
फरीदाबाद का चंदावली गांव पहले भी संकट के समय सरकार को सहयोग दे चुका है
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चंदावली गांव ने सरकार को दिए 1 करोड़ रुपये, गांव के पास 64 करोड़ रुपये का अपना फंड, विकास के लिए सरकार पर निर्भर नहीं. जमा पैसे का ब्याज ही काफी. उल्टे जब भी आपदा आई गांव ने सरकार को दी मदद
सीएम को चेक सौंपते समय ग्राम पंचायत की तरफ से सरपंच अंजू यादव के पिता गिर्राज यादव, पंच भूलेराम, महेंद्र, भीम सिंह, पंकज आदि मौजूद थे. इन्हें इतना बड़ा दान करने के लिए सीएम के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़ ने प्रेरित किया. गौड़ ने कहा कि आज संकट की घड़ी है. सरकार के पास से पैसा जाने का क्रम लगातार जारी है. लेकिन आ नहीं रहा है. ऐसे में जो समृद्ध पंचायतें हैं वो अपने योगदान के लिए आगे आ रही हैं. हरियाणा की ऐसी पंचायतों से देश की दूसरी पंचायतों को सीख लेनी चाहिए.
इससे पहले मच्छगर गांव की पंचायत ने भी 1 करोड़ रुपये का चेक दिया था. गौड़ ने बताया कि कुछ और समृद्ध पंचायतें भी ऐसे ही सहयोग देने वाली हैं. मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कोरोना रिलीफ फंड (Haryana Corona Relief Fund) में 1 करोड़ रु. की राशि का योगदान देने के लिए सभी गांव वासियों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में आप सभी का सहयोग सराहनीय है. ऐसी एकजुटता से हम इस महामारी को जल्द मात दे देंगे.
फरीदाबाद शहर से सटा हुआ है चंदावली गांव
पहले भी सरकार को सहयोग दे चुकी है यह पंचायत
सरपंच अंजू यादव के पिता गिर्राज यादव ने न्यूज18 हिंदी को बताया कि जाट आंदोलन के दौरान सरकारी संपत्ति का काफी नुकसान हुआ था. उसके बाद हमारी पंचायत ने पांच करोड़ रुपये हरियाणा रिलीफ फंड में दिए थे. अब संकट की एक और घड़ी आ गई है इसलिए हमने 1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया.
ब्याज के पैसे से होता है विकास कार्य
हमारी पंचायत के पास 64 करोड़ रुपये का फंड है. यह रकम बैंक (Bank) में जमा है. तीसरे महीने करीब 80 लाख रुपये का ब्याज मिल जाता है, जिला उपायुक्त से परमिशन लेकर हम उसी पैसे से विकास कार्य करवा लेते हैं. हम सरकार पर निर्भर नहीं हैं. सरकार कुछ दे दे तो मना नहीं करते.
ये भी पढ़ें: सरकार ने कागजों में 100 दिन रोजगार की गारंटी दी, लेकिन काम दिया साल में 51 दिन, ये है मनरेगा का सच
इस नेक काम के लिए 1,00,000 हैक्टेयर में धान नहीं पैदा करेगा यह राज्य
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 9:25 AM IST