Coronavirus Live: देश में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार, महाराष्ट्र में 24 घंटे में मिले 522 मरीज- Coronavirus outbreak in india infected cases and death toll lockdown on 28th april live updates | nation – News in Hindi
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 522 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं, जबकि आज इलाज के दौरान 27 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 8590 हो गई है
6:31 am (IST)
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार से अधिक है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद ये आंकड़ा 3108 हो गया. हालांकि, दिल्ली के लिए एक बड़ी राहत ये है कि बीते दो दिनों में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. सोमवार को भी एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई.
LOAD MORE
Coronavirus News Live Updates: देश भर में कोरोना महामारी की चपेट में 28 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं, जबकि अब तक 886 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 522 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में इलाज के दौरान 27 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 8590 हो गई है. दूसरी ओर, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद ये संक्रमितों का आंकड़ा 3108 हो गया है.
कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग को रिफ्रेश करते रहिए…