देश दुनिया

आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए किए गए कई उद्योग शुरु… इकोनॉमिक रिवाइवल के लिए विशेषज्ञ समिति गठित – Number of indsutries started to betterment of Economy… Specialist committee constituted for economic revival | dehradun – News in Hindi

आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए किए गए कई उद्योग शुरु... इकोनॉमिक रिवाइवल के लिए विशेषज्ञ समिति गठित

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिग में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जो 9 पर्वतीय ज़िले कोरोना के प्रभाव से मुक्त हैं वहां एनएच, मनरेगा के काम, सभी बातों का ध्यान रखते हुए शुरू किए गए हैं.

देहरादून. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड प्रधानमंत्री के मंत्र ‘जान भी जहान भी’ पर काम कर रहा है. भारत सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति सुधारने पर काम कर रहे हैं. फार्मा, फूड प्रोसेसिंग की इकाइयां काम कर रही हैं. गाइडलाइन के तहत कई उद्योग शुरू किए गए हैं. अक्षय तृतीया पर शारीरिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले गए हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिग में शामिल हुए.

वीसी के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के समय पर लिए गए साहसिक निर्णय से देश आज खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है. हर भारतवासी प्रधानमंत्री को अपने अभिभावक के तौर पर देख रहा है. मुख्यमंत्री ने यह सुझाव दिया कि मनरेगा में रोज़गार की अवधि को 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड, पर्यटन विशेष तौर पर धार्मिक पर्यटन का केन्द्र रहा है. लाकडाउन के कारण पर्यटन में नुकसान हुआ है. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में स्थितियां फिर सुधरेंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मेडिकल मानकों का पालन करते हुए यह देखना चाहिए कि किन-किन और आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जा सकता है. निर्धारित शारीरिक दूरी और मास्क की अनिवार्यता के साथ कृषि, वानिकी, स्वरोज़गार के माध्यम से धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से स्थिति सामान्य हो सकती है.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जो 9 पर्वतीय ज़िले कोरोना के प्रभाव से मुक्त हैं वहां एनएच, मनरेगा के काम, सभी बातों का ध्यान रखते हुए शुरू किए गए हैं. प्रदेश के इकोनॉमिक रिवाइवल के लिए, मंत्रिमण्डलीय उपसमिति और विशेषज्ञों की एक समिति बनाई गई है, जिनकी रिपोर्ट जल्द मिल जाएगी.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देहरादून से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 27, 2020, 4:14 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button