COVID-19: PM मोदी ने की अशोक गहलोत के काम की तारीफ, कहा- दूसरे राज्य भी राजस्थान से सीखें | coronavirus pm narendra modi praised ashok gehlot during meeting held with cms | nation – News in Hindi
पीएम मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना से निपटने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के काम की तारीफ की और कहा कि राजस्थान सरकार से दूसरे राज्यों को भी सीखना चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की कोरोना महामारी से लड़ने में रिफॉर्म्स को लेकर सराहना की. राजस्थान सरकार के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान ने कई इनिशिएटिव लिए है. उन्होंने कहा कि इस महामारी का मुकाबला करने के लिए अशोक गहलोत जी को बधाई देता हूं. इनमें मजदूरों की काम की समय सीमा में बढ़ोतरी फैसला भी है. पीएम मोदी ने कहा कि भले ही इसकी आलोचना हुई हो, लेकिन गहलोत के इस फैसले ने अन्य राज्यों को नई दिशा दी है. सभी राज्यों को इसका अनुसरण करना चाहिए.
कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ-पीएम
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की मौजूदा स्थिति और संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जारी लॉकडाउन से देश को चरणबद्ध तरीके से बाहर लाने के उपायों पर चर्चा के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में मुख्यमंत्रियों से यह बात कही. पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोविड-19 का खतरा दूर-दूर तक खत्म होने वाला नहीं है, इसलिए लगातार चौकस बने रहना बहुत अहम है.अर्थव्यवस्था को भी अहमियत देने की जरूरत
सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, बैठक में मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा, ‘हमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के साथ अर्थव्यवस्था को भी समान रूप से अहमियत देने की जरूरत है.’ उन्होंने इस महामारी की मौजूदा स्थिति से मुख्यमंत्रियों को अवगत कराते हुए राज्यों में चिह्नित किये गए संक्रमण प्रभावित इलाकों (हॉटस्पॉट जोन) में केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन की अहमियत का उल्लेख किया.
देश में कोरोना संकट की शुरुआत के बाद 22 मार्च से अब तक संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी, राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चार बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर चुके हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 27, 2020, 11:46 PM IST