कवर्धा बोड़ला ब्लाँक के ग्राम पंचायत बेंदा में कोरोना वायरस को देखते हुएँ,हरीश यदु मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों को निःशुल्क वितरण कर रहे मास्क आपको बता दे कि हरीश यदु स्वयं लोगों के लिए माक्स बना कर दे रहे है सेवा निशुल्क में वही छ.ग प्रदेश में कोरोना वायरस को देखते हुएँ,छ.ग सरकार ने माक्स अनिवार्य कर दिया है। हरीश यदु ने बताया है की कई लोग आते है माक्स बनवाने तो निशुल्क में बना कर सेवा दे रहे है और कई लोगों को जागरूक भी कर रहे है कोरोना वायरस के खिलाफ में घर में रहे सुरक्षित रहे व शासन,प्रशासन के नियम का पालन करने की बात कहा है। जिससे कोरोना को हराया जा सकता है।
Related Articles
Check Also
Close