Uncategorized

IPL को भी हुआ कोरोना वायरस, महाराष्ट्र सरकार ले सकती है बड़ा फैसला – Corona virus also caused to IPL, Maharashtra government may take a big decision

महाराष्ट्र

कोरोना वायरस अब तक की सबसे खतरनाक महामारी है। जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं खोजा गया है। इसके आतंक के चलते अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। 29 मार्च से IPL का 13वां सीजन शुरू होना जा रहा है। आज महाराष्ट्र विधानसभा की बैठक में राज्य में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की IPL 2020 का उद्घाटन मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बेंगलुरु में IPL मैचों के आयोजन से इनकार कर दिया है।

कर्नाटक सरकार ने मोदी सरकार को खत भी लिखा है। बता दें कि हाल ही में बेंगलुरु में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जिसके चलते सरकार ने बेंगलुरु में आईपीएल मैच के आयोजन में असमर्थता जताई है। इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बयान दिया था कि आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि आईपीएल को पहले से ही रद्द किया जा रहा है लोगों की जिंदगी अनमोल है, खेल बाद में हो सकते हैं। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर वायरस फैलने का खतरा बहुत ज्यादा होता है, इसलिए आईपीएल को टालने की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं।

इसी फैसले पर सौरव गांगुली ने जवाब देते हुए कहा था कि आईपीएल पोस्टपोंड नहीं होगा और अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगा। इतना ही नहीं कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण चेन्नई में एक वकील ने मद्रास हाई कोर्ट को आईपीएल मैचों को बंद करने के लिए कहा है। चेन्नई में एडवोकेट एलेक्स बेंजिगर ने मद्रास हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर केंद्र से बीसीसीआई को 29 मार्च से 24 मई तक आईपीएल मैच कराने की अपनी योजना पर आगे बढ़ने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की है। फिलहाल तक इस फैसले पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।



Source link

Related Articles

Back to top button