दिल्ली एयरपोर्ट ने तैयार किया लॉकडाउन के बाद का प्लान, सोशल डिस्टेंसिंग पर रहेगी विशेष नजर | Delhi airport prepares plan after lockdown special attention will be kept on social distancing | nation – News in Hindi
आइजीआइ एयरपोर्ट ने लॉकडाउन के बाद का प्लान तैयार किया है.
Lockdown: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) दुनिया के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है. यहां पर आम दिनों में रोजाना 1300 से ज्यादा फ्लाइट्स उड़ान भरती और उतरती हैं.
IGI से रोजाना 1300 फ्लाइट्स की आवाजाही
दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है. यहां पर आम दिनों में रोजाना 1300 से ज्यादा फ्लाइट्स उड़ान भरती और उतरती हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने लॉकडाउन हटने पर एक खास प्लान तैयार किया है. जिसके तहत लॉकाडन हटने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा और इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा.
एयरपोर्ट पर यात्रियों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराया जाएगाइसमें सबसे पहली चीज़ है कि लोगों को एयरपोर्ट में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराया जाए. दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड ने जो प्लान बनाया है उसके तहत सोशल डिस्टैंसिग के नियम को बेहतर तरीक़े से अमल में लाने के लिए चेक इन हॉल, सुरक्षा जांच एरिया और फ़्लाइट में जाने के लिए बोर्डिंग गेट पर सोशल डिस्टेंस को चिन्ह और रिमाइंडरों के साथ अतिरिक्त क्यू मैनेजर तैनात किए जाएंगे. वहीं एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को मास्क पहनने और हर समय सामाजिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. ताकि वे खुद भी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें.
सोशल डिस्टैंसिंग के लिए ये तरीके अपनाएं जाएंगे
यात्रियों के बीच सोशल डिस्टैंसिंग को और ज़्यादा प्रभावी बनाने के लिए टर्मिनल के अंदर अलग-अलग जगहों पर आसानी से दिखाई देने वाले डिजाइन तैयार करने की योजना बनाई है. जैसे कि रंगीन टेप में साइनेज को अलग-अलग स्टैंड पर रखा जाएगा और चेयर पर बैठते वक़्त सोशल डिस्टैंसिंग को बनाए रखने के लिए मार्करों के जरिए कुर्सियों पर निशान बनाए जाएंगे. जिससे आसानी से पता चल सकेगा कि यात्रियों को किस सीट पर बैठना है और किस को ख़ाली रखना है. यात्रियों के लिए चेक इन एरिया में चेक इन काउंटरों, सिक्योरिटी एरिया और इमिग्रेशन काउंटर के पास अतिरिक्त कुर्सी लगाई जाएगी.
ऐसे किया जाएगा सेनेटाइज
पूरे एयरपोर्ट टर्मिनल को सेनेटाइज करने का भी प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत 6 लाख 8 हज़ार वर्ग मीटर में फैले एयरपोर्ट टर्मिनल को रोज़ाना साफ किया जा रहा है और 500 प्रोफ़ेशनलो की एक टीम को पूरे टर्मिनल के सेनेटाइज के लिए तैनात किया गया है जो कि हर घंटे में टर्मिनल को सेनेटाइज करेंगे. टर्मिनल के अंदर डेस्क, कुर्सी, बैगेज बेल्ट, रेलिंग, ट्राली, दरवाज़ों के हैंडल, ट्रे, एलिवेटर को सेनेटाइज किया जा रहा है. और ये प्रक्रिया एयरपोर्ट के खुलने के बाद लगातार जारी रहेगी. यही नहीं शौचालयों को हर एक घंटे बाद पूरा तरह से सेनेटाइज किया जाएगा.
टर्मिनल में ऑटो डिसपेंसिग सेनेटाइजर भी लगाए जा रहे हैं. जिससे यात्री मशीन को बिना हाथ लगाएं ही अपने हाथो को सेनेटाइज कर पाएंगे. यात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्री ट्राली और स्टाफ कर्मचारियों की ट्राली को हर एक इस्तेमाल के बाद सेनेटाइज किया जाएगा. यही नहीं चेक किए गए सामान को साफ करने के लिए यूवी मशीनों को भी लगाने की योजना है.
हर यात्री को होगी स्क्रीनिंग
भारत सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों के तहत कोरोना संदिग्ध यात्रियों को आइसोलेट किया जाएगा. इसके लिए भी अलग से ज़ोन बनाया गया है. वहीं काउंटरों पर यात्रियों के एक दूसरे से संपर्क और भीड़ से बचने के लिए, यात्रियों को घर पर चेक-इन करने या सेल्फ़ सर्विस सुविधा जैसे ही सेल्फ चेक-इन सुविधा, सेल्फ बैग टैग सुविधा, स्कैन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. फूड कोर्ट, लॉज और जो दुकानें हैं टर्मिनल के अंदर उनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अन्य सावधानियां बरतने के लिए माहौल तैयार किया जाएगा. टर्मिनल में घुसने वाले सभी एंट्री प्वाइंट पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. जोकि एयरपोर्ट कर्मचारियों की जांच करेंगे. इन सुरक्षा कर्मियों को मास्क, ग्लव के साथ पर्याप्त स्वास्थ्य उपकरण दिए जाएंगे. टर्मिनल में जितने भी यात्री मौजूद होंगे सबको कोरोना के ख़िलाफ़ जागरूक करने के लिए अतिरिक्त एयरपोर्ट स्टाफ को तैनात किया जाएगा. इसकी बाक़ायदा ट्रेनिग भी जारी है.
ये भी पढ़ें:
VIDEO: कोरोना पीड़ितों को रास नहीं आ रहा खाना, लंच में मांग रहे हैं नॉन वेज
COVID-19: CISF को दिए गए 5,000 फेस हुड, कोरोना से बचाने में करेंगे मदद
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 27, 2020, 8:41 PM IST