11वीं, 12वीं सी.बी.एस.सी. की द्वितीय बैच 1 मई से होगा प्रारंभ -डॉ. संतोष राय

कॉमर्स के क्षेत्र मे अग्रणी संस्था डॉ. संतोश राय इंस्टीट्यूट में 11वीं, 12वीं की द्वितीय बैच 1 मई से प्रारंभ हो रही है। लॉकडाउन के समय का सही उपयोग हो सके और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर किसी तरह का असर न पड़े उसका ध्यान रखते हुए 11वीं, 12वीं सी.ए./सी.एस./सी.एम.ए. की द्वितीय बैच का प्रारंभ हो रही है।
कॉमर्स के क्षेत्र मे निरंतर बेहतर परिणाम देने वाली संस्था आज भी निरंतर विडियों और ऑनलाइन के माध्यम से प्रतिदिन छात्रों को प्रषिक्षित कर रही है। संस्था के डॉ. संतोश राय ने बताया कि आज सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, पीयूश जोषी, प्रियंका षर्मा निरंतर अपने घरो से ऑनलाइन और विडियों क्लास के माध्यम से छात्रों को प्रषिक्षित कर रहे है। वहीं डॉ. मि_ू छात्र-छात्राओं के मनोबल मे वृद्धि एवं लॉकडाउन का उपयोग कैसे करे, कैरियर काउंसिलिंग एवं आगे की योजना के बारे मे निरंतर प्रषिक्षित कर रही है। डॉ. संतोश राय ने आगे बताया कि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की कोई परेषानी न हो और पैरेन्ट्स भी 99932-41009 एवं 94255-57979 पर किसी भी तरह के कैरियर से संबंधित प्रश्न पूछ सकते है।