छत्तीसगढ़ के अश्लील सीडी कांड पर भाजपा प्रदेश प्रभारी जैन की फिसली जुबान
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन का कहना है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पॉवर का गलत इस्तेमाल कर रही है। अश्लील सीडी कांड की जांच दिल्ली या अन्य राज्य की जांच एजेंसी को शिफ्ट की जानी चाहिए, क्योंकि जो व्यक्ति इस मामले में जेल गया था, अब वह मुख्यमंत्री बन गया है। इस कारण मामले की जांच प्रभावित हो सकती है।
दिल्ली, उत्तरप्रदेश और बिहार के तीन दिनी दौरे से सोमवार को लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट में चुटीले अंदाज में मीडिया से कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी को कुछ समझ तो आता नहीं है। उन्हें जो बोला जाता है, उसे ही बोलते हैं। उन्हें मालूम होना चाहिए कि अश्लील सीडी कांड की जांच कांग्रेस सरकार नहीं करा रही, उसकी जांच तो सीबीआइ कर चुकी है। सीबीआइ ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में जमा भी करा दी है। जेल जाने वालों की जमानत हो चुकी है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117