कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके जमात के साथी प्लाज्मा दान कर बने इंसानियत की मिसाल
भिलाई। छत्तीसगढ़ जमीयत उलेमा, हिन्द एवं छत्तीसगढ़ तबलीगी जमात के संयोजक-द्वय मुहम्मद फिरोज खान एवं सैयद ज़मीर ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कटघोरा छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके साथियों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है। जमात की ओर से जारी बयान में मुहम्मद फिरोज खान और सैयद जमीर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ कटघोरा में ही जमात के कुछ साथी संक्रमित हुए थे और अब पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि भिलाई व अन्य जगह पर प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किए गए जमात के लोगों में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई और किसी को भी किसी तरह का संक्रमण नहीं है।
चूंकि वर्तमान में कोरोना का कोई टीका नहीं निकला है और ना ही अब तक कोई दवा बनी है। ऐसे में मेडिकल साइंस ने प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग सफलतापूर्वक करना शुरू कर दिया है। जिसमें कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके लोगों के खून से प्लाज्मा निकालकर संक्रमित मरीज को चढ़ाया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। ऐसे में कटघोरा में स्वस्थ्य हो चुके जमात के सदस्यों के लिए मौका है कि वे भी अपना प्लाज्मा डोनेट कर इंसानियत की नई मिसाल बने।
छत्तीसगढ़ जमीयत उलेमा, हिन्द के पदाधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में जमात के प्रमुख मौलाना साद साहब दाम तबारकातुहू ने भी अपील जारी की है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्लाज्मा थेरेपी के सकारात्मक परिणाम सामने आने की बात कही है। ऐसे में जमात से जुड़े स्वस्थ्य हो चुके लोगों से अपील है कि वो छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट करने आगे आएं। पदाधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी पत्र भेजा जा रहा है कि कोरोना उपचार के लिए जमात की जहां और जैसी भी जरूरत पड़ेगी, जमात के लोग हाजिर रहेंगे। प्लाज्मा दान करने में किसी भी तरह की परेशानी आने अथवा किसी भी तरह की जानकारी के संबंध में जमात के साथी संयोजक द्वय मुहम्मद फिरोज खान (दूरभाष नंबर 98271-78666) एवं सैयद ज़मीर (दूरभाष नंबर 99077-11237) से संपर्क कर सकते हैं।