खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई निगम क्षेत्र में अब ई रिक्शा से होगा डोर टू डोर कचरा कलेक्टर

महापौर देवेन्द्र यादव ने दिखाई हरी झंडी

भिलाई। नगर निगम क्षेत्र में अब डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम ई-रिक्शा के द्वारा से किया जाएगा। इसके लिए महापौर देवेंद्र यादव के प्रयास से 61 ई रिक्शा भिलाई निगम को मिला है। जिसकों आज महापौर देवेंद्र यादव एवं स्वच्छता विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा रवाना किया गया।

कचरा कलेक्शन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ई-रिक्शा संचालन करने के लिए लगभग डेढ़ माह स्वच्छता कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस ई-रिक्शा की खासियत यह है कि एक बार बैटरी चार्ज करने के बाद लगभग 60 से 70 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है, बैटरी चार्ज करने के लिए अलग से चार्जर दिया गया है। ई-रिक्शा निर्माता कंपनी ने 1 साल की वारंटी भी दी है। वहीं बैटरी के लिए 3 वर्ष की वारंटी मिली है। इसमें पेट्रोल एवं डीजल डालने की आवश्यकता नहीं है, यह पूर्णता इको फ्रेंडली रिक्शा है जोकि प्रदूषण रहित है।

अलग अलग लिया जाएगा गीला व सूखा कचरा

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दौरान ई-रिक्शे में सूखा व गीले कचरे के लिए अलग अलग डिब्बा बनाया गया है। इसके माध्यम से सूखा व गीला कचरा अलग अलग लिया जाएगा। ई रिक्शा के संचालन से स्वच्छता में एक नई कड़ी जुड़ जाएगी, समय की बचत होगी और अधिक से अधिक कचरा संग्रहण का कार्य होगा। इस रिक्शे में एक लीवर दिया गया है जिसे दबाने पर सूखा एवं गीला कचरा युक्त डिब्बा उपर उठने लगता है जिससे कचरे को आसानी से निकाला जा सकता है। स्वच्छता के आयाम में यह रिक्शा बहुउपयोगी साबित होगा। यह रिक्शा ध्वनि प्रदूषण रहित है जिसमें किसी प्रकार की आवाज नहीं आती। इसमें रिक्शा को पीछे करने के लिए भी स्विच दिया गया है जिसको दबाने पर यह पीछे की ओर जाता है, सकरी गलियों में इसे आसानी से ले जाया जा सकता है।

सभी जोन आयुक्तों को दी गई जिम्मेदारी

डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए ई रिक्शा संचालन एवं व्यवस्था के लिए आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने समस्त जोन आयुक्तों को जिम्मा दिया हुआ है इसके तहत जोन क्रमांक 1 को 15 ई-रिक्शा, जोन क्रमांक 2 को 12 ई रिक्शा, जोन क्रमांक 3 को 8 ई-रिक्शा, जोन क्रमांक 4 को 16 ई रिक्शा प्रदाय किया गया है इसके अलावा रिसाली को भी 10 ई-रिक्शा प्रदान किया जाएगा। ई-रिक्शा को सुरक्षित एवं बेहतर संचालित करने के लिए बैटरी चार्जिंग पॉइंट एवं अन्य व्यवस्था जोन स्तर से की जाएगी। ई रिक्शा के आने से अब स्वच्छता के कार्यों को करने में आसानी होगी। इस दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सुनील अग्रहरि, महेंद्र पाठक, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन के स्वच्छता निरीक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button