पीएम मोदी ने कहा- किसी भी समुदाय, इलाके या हैल्थ वर्कर को न बनाएं निशाना | PM narendra Modi said Do not target any community locality or health worker | nation – News in Hindi
पीएम मोदी ने कहा- किसी भी समुदाय को न बनाएं निशाना (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि इस तरह से किसी एक समुदाय या पेशे को चिन्हित नहीं करना चाहिए. जो लोग कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं, उनका सम्मान होना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि कोरोना बीमारी के लिए किसी खास समुदाय, इलाके या स्वस्थ्यकर्मी को चिन्हित कर निशाना न बनाया जाए. प्रधानमंत्री का ये बयान स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया. हाल के दिनों में कई ऐसी वारदात हुई हैं जहां कुछ खास समुदाय के लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों पर कोरोना फैलाने के इल्ज़ाम में हमला किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और कोरोना के हालात का जायजा लिया. मकसद था कि इस बात पर आगे नीति बनाई जाए कि 3 मई के बाद लॉकडाउन को किस तरह से खोलना या रियायत देनी है.
लेकिन इस चर्चा के बाद प्रधानमंत्री ने एक अहम बात के ऊपर सबका ध्यान दिलाया. हाल के दिनों में कई राज्यों से ऐसी खबरें आई हैं जहां एक खास समुदाय के लोगों पर हमले हुए हैं. साथ ही इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्सों पर भी हमले हुए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. स्वस्थ मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसी एक समुदाय या इलाके को निशाना नहीं बनाना जाना चाहिए.दरअसल, सोशल मीडिया में ये अफवाह खूब उड़ी कि एक समुदाय के लोग कोरोना की बीमारी फैला रहे हैं. इस तरह कि धारणा बन गई की उस समाज के लोगों से मिलने जुलने या सामान खरीदने से कोरोना की बीमारी लग सकती है. इस वजह से लोगों पर हमले होने लगे. साथ ही डॉक्टर और नर्सों को भी ये समझा गया कि इनसे कोरोना फैल सकता है. किराए पर रहने वाले स्वस्थ्य कर्मियों को घर से निकालने की रिपोर्ट आई. अस्पताल में इलाज की कमी की वजह से भी डॉक्टरों पर हमले हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस तरह से किसी एक समुदाय या पेशे को चिन्हित नहीं करना चाहिए. जो लोग कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं, उनका सम्मान होना चाहिए. बीमारी किसी की जात या धर्म को देख कर नहीं लगती.
ये भी पढ़ें- PM मोदी की बैठक में बोले विजय रूपाणी, धीरे-धीरे खत्म किया जाए लॉकडाउन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 27, 2020, 8:06 PM IST