संवेदनशील गांवों में मदद पंहुचा रही रेडक्रास सोसायटी!
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
संवेदनशील गांवों में मदद पंहुचा रही रेडक्रास सोसायटी!
रेडक्रास भानुप्रातपपुर वालिंटियर्स द्वारा कलेक्टर एवं अध्यक्ष केएल चौहान एवं जिला संगठक पवन सेन के दिशा निर्देशानुसार ग्राम पंचायत घोडा सरपंच के द्वारा आमंत्रित किये जाने पर संवेदनशील घोठा पहुची। जहाँ सोलह ऐसे परिवार जिनके घरों में आय के साधन नही, रोजी रोटी कमाने वाले, बेसहारा, अतिशय वृद्ध लोगो को सब्जी –
आलू, प्याज, हल्दी, धनिया, मिर्च, तेल व बिस्कुट प्रदाय किया गया। उपस्थित सभी लोगो को फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क का अनिवार्य जीवनदायी उपयोग, अनावश्यक घरों से बाहर नही निकलने, मेहमान नही जाने, पैर छूने, हाथ मिलाने की परंपरा से बचने, सभा, सम्मेलनों
, स्थानीय त्योहारों से दूरी कायम रखने, बार बार साबुन से हाथ धोने की विधि, घरों और गलियों को साफ रखने, गुड़ाखू , तम्बाखू का हरगिज प्रयोग नही करने के बारे में वन टू वन जन संवाद किया गया। ग्राम में टीम को एक विकलांग वृद्ध से सामना हुआ जो चल फिर नही सकता, देख नही सकता, बेसहारा है, खाना बनाने में भी असमर्थ है । दल ने स्वयं पहुचकर अतिरिक्त सहायता की और भविष्य में भी मदद करने का भरोसा दिया। सामग्रियों का वितरण सरपंच राम प्रसाद कावड़े द्वारा किया गया। आज की सामग्री की व्यवस्था हायर सेकंडरी घोठा की व्याख्याता श्रीमती ममता मिश्रा जी के द्वारा किया गया। आज टीम में स्वयंसेवक टिकेश ठाकुर, सदेसिंह कोमरे, पारस कुमार उसेंडी, राजेश कुमार शर्मा, लखन लाल जुर्री, प्रेमलाल हुपेंडी, राजा राम यादव उपस्थित रहे। संगठन को लगातार दानदाता संपर्क कर रहे है, कुछ शिक्षक साथी अपने प्रिय जनों की स्मृति में दान कर रहे है। चावल व्यवस्था स्थानीय शिक्षक हेमलाल बेलसरिया ने किया था। उपस्थित महिलाओं और सरपंच ने संगठन का धन्यवाद किया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100