Uncategorized

एसएमएस तीन में ठेका श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना विभाग स्टील जोन द्वारा एसएमएस-3 में ठेका श्रमिकों हेतु स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। पहली बार हुए संयंत्र के भीतर आयोजित इस स्वास्थ्य जाँच शिविर का उद्घाटन भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए के रथ ने किया। इस स्वास्थ्य जाँच शिविर का लाभ कुल 152 ठेका श्रमिकों ने उठाया। इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में परियोजना विभाग (स्टील जोन) के मेसर्स प्राइम मेटल टेक्नोलॉजिस, मेसर्स अजीत इन्टरप्राइजेस, मेसर्स सिम्प्लेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, मेसर्स एमआरएल कंस्ट्रक्शन, मेसर्स पॉल इंजीनियरिंग वक्र्स एवं मेसर्स सन्मति इन्टरप्राइजेस ने अपना सहयोग प्रदान किया।

इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में एनएचएमएमआई नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर के डॉक्टरों, नर्सों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम ने श्रमिकों की ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड पे्रशर, ऊँचाई व वजन की जाँच की।

समापन समारोह में परियोजना विभाग के उप महाप्रबंधक प्रभारी परियोजनाएँ एन व्ही जोशी एवं उप महाप्रबंधक परियोजनाएँ आलोक राय उपस्थित रहे। संयंत्र के सीईओ  रथ ने जाँच करने वाली टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button