छत्तीसगढ़
कीमती लकडिय़ों की तस्करी करते शिक्षक पकड़ाया

बोड़ला, कीमती लकडिय़ों की तस्करी करते शिक्षक पकड़ाया
बोड़ला, 26 अप्रैल। कवर्धा शहर से कुछ दूर ग्राम खूंटू रोड पर एक शिक्षक के घर से वन विभाग ने कीमती लकड़ी बरामद की है।
वन विभाग के अनुसार ग्राम खूंटू रोड पर निवासरत हुकुम सिंह के निवास पर आज सुबह वन विभाग ने छापामार कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार जहां विभाग की टीम ने 82 सागौन की बेस कीमती सिल्ली लकड़ी बरामद की जिसकी कीमत लगभग 40-50 हजार रुपये आंकी जा रही है। घटना के विषय में डीएफओ दिलराज प्रभाकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति के घर के जांच के लिए सर्च वारंट जारी किया और सवेरे वन विभाग के अमले द्वारा संबंधित व्यक्ति के घर से सागौन की सिल्ली बरामद की गई। हुकुम सिंह विकासखंड बोड़ला के ग्राम पोंडी के स्कूल में शिक्षक हंै।